स्कूल कमरों के निर्माण के लिए सिर्वी पंचायत सचिवो ने एक कमरे के लिए दी ढाई लाख की राशि

मध्यप्रदेश। सिर्वी इंटरनेशनल स्कुल करी बडवानी म.प्र. मे बडवानी जिले के सिर्वी समाज के पंचायत सचिव व रोजगार सहायक की महत्तपुर्ण बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम सभी समाज जनो का तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष कालूरामजी लछेटा ,बड़वानी ज़िला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी ,महासचिव गोविंद जी भायल ,प्रदेश प्रतिनिधि रणछोड़ जी पटेल ,शिक्षण समिति सदस्य पन्नालाल जी परमार बालकुआं (बड़वानी), राजपुर तहसील अध्यक्ष रामलाल जी पटेल सिवई, सुरेंद्र जी अगलचा तलवाड़ा बुजुर्ग , मोहन जी राठौर चितावल , गौतम जी चोयल बालकुआं ,कैलाश जी गहलोत बिलवानी , दिलीप जी मुलेवा सिवई , रमेश जी परिहार हरीबड ,अशोक राठौर सह संपादक सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम उपस्थित थे ।
ये समाज के पंचायत सचिव व सहायक सचिव इनके द्वारा एक कमरा की राशि दी जाएगी ।
1 पन्नालाल जी परमार बालकुआं (बड़वानी),
2 राजपुर तहसील अध्यक्ष रामलाल जी पटेल सिवई,
3 सुरेंद्र जी अगलचा तलवाड़ा बुजुर्ग ,
4 मोहन जी राठौर चितावल ,
5 गौतम जी चोयल बालकुआं ,
6 कैलाश जी गहलोत बिलवानी,
7 दिलीप जी मुलेवा सिवई ,
8 रमेश जी परिहार हरीबड,
9 उमेश जी काग सजवानी ,
10 विजय जी चोयल सजवानी ,
11 भगवान जी बर्फा रेहगुन,
12 दिनेश जी काग सजवानी,
13 विनोद जी चोयल छोटी खरगोन ,
14 कमल जी परिहार हरीबड,
15 अशोक जी राठौर पाड़ला ,
16 जगदीश जी काग नांगलवाड़ी,
17 लक्ष्मण जी मुलेवा छोटी खरगोन,
18 मोहन जी राठौर उचावद
स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए कमरों का निर्माण किया जाना है, जिसके लिए सचिव के द्वारा स्कुल भवन निर्माण मे सहयोग देते हुऐ एक कमरे निर्माण के लिए दी सहयोग राशि (250000रू) दी।
सभी पंचायत सचिव व रोजगार सहायको का जिला संगठन बडवानी हृदय से धन्यवाद देते है, ओर आई माताजी का आशीर्वाद सभी सचिवो पर हमेशा बना रहे।

Recent Posts