हैदराबाद के हयातनगर मे सीरवी समाज की महिलाओं ने शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग।

हैदराबाद – हयातनगर एरिया में शीतला सप्तमी महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया । शीतला माता बासौड़ पूजन के लिए रविवार सुबह पुजा अर्चना की गई सीरवी समाज की महिलाओ द्वारा । शीतला सप्तमी पर्व पर राजस्थानी वेशभूषा में सज – धजकर हयातनगर विनायक नगर कालोनी में थाली लिए शीतला माता के भजन गीत गाती हुई पूजा अर्चना कर शीतल ठंडे पकवानों का भोग लगाया इस मौके पर माताओं ने अपने पुत्र पुत्रियों की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की सीरवी समाज हयातनगर महिला मण्डल की महिलाओं का कहना है कि शीतला माता जी को हमेशा हमेशा के लिए ठंडे पकवानों का ही भोग लगाया जाता है । इसलिए महिलाओं ने एक दिन पहले ही शाम को ठंडे पकवानों के लिए तैय्यारी शुरू की जाती है प्रसाद के लिए दही ,चावल,बफरा रोठी,कढी,राबड़ी,(गाट) बिना नमक का प्रसाद बनाकर रख लेते हैं । पूजा अर्चना कर के महिलाओं द्वारा लुम्बर नृत्य करती हुई । माताजी का आशीर्वाद लेकर अपने परिवार के साथ मिल-जुल कर ठंडा प्रसाद भोजन ग्रहण किया जाता है । इस पर्व को बासौड़ा के नाम से जाना जाता है । महिलाओं का कहना है कि इस पावन पर्व होली हमने पानी वाले रगों का बिलकुल इस्तेमाल नहीं किया है । हमने सिर्फ रंग बिरंगे सुगन्धित फूलों व चंदन से होली खेली गयी थी । महिलाओं का कहना है कि जल है तो कल है । जल ही जीवन है । कैमरा मैंन खंगारराम मुलेवा हयातनगर

Recent Posts