हैदराबाद, 9 नवंबर- सीरवी समाज शमशाबाद के तत्वाधान में श्री आई माताजी मंदिर (पेद्दा शापुर टांडा) शमशाबाद के नाम से बेंगलुरु नेशनल हाइवे रोड़ पर बने मुख्य द्वार (कमान) का उद्घाटन राजेंद्र नगर के विधायक टी. प्रकाश गौड़ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

हैदराबाद, 9 नवंबर- सीरवी समाज शमशाबाद के तत्वाधान में श्री आई माताजी मंदिर (पेद्दा शापुर टांडा) शमशाबाद के नाम से बेंगलुरु नेशनल हाइवे रोड़ पर बने मुख्य द्वार (कमान) का उद्घाटन राजेंद्र नगर के विधायक टी. प्रकाश गौड़ के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर एम. पी. पी. जयम्मा श्रीनिवास, जेडपीटीसी तन्वी राजू, मुंसिपल चेयरमैन सुषमा महेंद्र रेड्डी, वाइस चेयरमैन बंडी गोपाल यादव, नीलम नायक, ग्राम पंचायत शापुर टांडा की सरपंच नीला नायक, उप सरपंच सुरेश नायक, रामू नायक, मुख्य द्वार के भामाशाह एवं समाज के उपाध्यक्ष श्री मान मल्लाराम पंवार द्वारा अपने माता पिता स्वर्गीय श्री मति केसी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय उमेदराम जी पवार कि चिर स्मृति(पुण्य स्मृति) में किया गया , कमला देवी पंवार, किशन गोपाल पंवार समाज अध्यक्ष आशाराम गहलोत, उपाध्यक्ष मल्लाराम पंवार सचिव भुराराम परिहार, सह सचिव जगदीश काग, कोषाध्यक्ष हरिराम परिहारिया, सहकोषाध्यक्ष पुखराज परिहारिया, खेल मंत्री पुखराज पंवार, कालूराम राठौड़, महिला मंडल अध्यक्षा तीजादेवी गहलोत, उपाध्यक्षा प्यारीदेवी मुलेवा, नेनी देवी परिहार, सचिव भारती परिहारिया सहसचिव रेखा देवी सोलंकी, कोषाध्यक्षा पूजा काग, सहकोषाध्यक्षा तीजादेवी परिहार साथ ही सलाहकार राजूराम परिहार, मीडिया प्रभारी भीकाराम काग और कार्यकारिणी एवं महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे।
उद्घाटन के बाद श्री आईमाता मंदिर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें सम्माननीय मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथियों का समाज के पदाधिकारियों द्वारा साफा, शॉल, पुष्पाहार, एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। भामाशाहों का सम्मान मुख्य अतिथि टी. प्रकाश गौड़ ने किया।

Recent Posts