११वां होली उत्सव मनाया गया मैसूरु/दक्षिण भारत

मैसूरु/दक्षिण भारत। यहां के केआरएस रोड स्थित आईमाता मंदिर के प्रांगण में सीरवी समाज एवं आईजी गैर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ११वां होली उत्सव मनाया गया। पंडित गोविन्दगोपाल त्रिपाठी ने मंत्रोचार के साथ होली की पूजा अर्चना की। मुख्य अतिथि के रुप में मैसूरु के सांसद प्रताप सिम्हा व विधायक नागेंद्र एवं पूर्व जिला प्रमुख गुणाराम सीरवी ने होलिका दहन किया। गैर मंडल के सदस्यों द्वारा राजस्थानी परम्परागत चंग की थाप पर फागण के गीत गाये गए एवं गैर नृत्य एवं महिला मंडल ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। दूसरे दिन मंदिर परिसर में ३० बच्चों की पारम्परिक रुप से ढूंढ पुजाई गई। समाज के संस्थापक सुराराम सोलंकी ने अतिथियों का सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी, उपाध्यक्ष प्रभुराम पँवार, सचिव सुभाष काग , कोषाध्यक्ष ओग़डराम गेहलोत, गैर मंडल के अध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष त्रिलोकराम परिहार, महिला मंडल की अध्यक्ष शीला सोलंकी, आईजी स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष गोपाराम राठौ़ड ,महाराणा प्रताप राजपूत मंडल के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह चांदावत, बन्नूर के सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्रसिंह राजपुरोहित, जैन समाज से हँसराज पगारिया, जाट समाज के चुन्नीलाल ढाका, पुजारी दौलाराम सीरवी आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन रूपाराम राठौ़ड व तुलसाराम गेहलोत ने किया । यह जानकारी नरेंद्र राठौ़ड ने दी

Recent Posts