15 अगस्त के शुभ अवसर पर सीरवी छात्रावास जोधपुर में राष्ट्र द्वारा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष् में अमृत महोत्सव की कड़ी में सीरवी समाज के गणमान्य स्वजनों एवं छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस

15 अगस्त के शुभ अवसर पर सीरवी छात्रावास जोधपुर में राष्ट्र द्वारा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष् में अमृत महोत्सव की कड़ी में सीरवी समाज के गणमान्य स्वजनों एवं छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस

झंडारोहण के साथ मनाया गया। श्रीमान नारायण प्रकाश जी आगलेचा भूतपूर्व अध्यक्ष सीरवी समाज, जोधपुर ने आज के इस भव्य समारोह की अध्यक्षता की . समाज के प्रबुद्धजनों ने आज के इस विशेष दिन पर राष्ट्र एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए और छात्रावास के छात्रों को मार्गदर्शन प्रधान किया .
उपस्थित गणमान्य स्वजन :-
डॉक्टर श्री आसाराम जी पूर्व अध्यक्ष सीरवी समाज जोधपुर, श्री धनराज जी पंवार पूर्व SDO, पूर्व अध्यक्ष सीरवी समाज जोधपुर ,श्री जगदीश प्रकाश जी आगलेचा उपाध्यक्ष ,सीरवी समाज जोधपुर, डॉक्टर श्री गोपी लाल जी ,श्री जोधा राम जी पूर्व XEN पीडब्ल्यूडी , श्री जय राम जी लालावत पूर्व वरिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री तेजाराम जी चोयल XEN डिस्कॉम, श्री ढगलाराम जी पाली, श्री ओम प्रकाश जी पंवार, सचिव आईजी सेवा संस्थान जोधपुर , श्री नारायण लाल जी बर्फा कोटवाल, कानाराम जी परिहार, हीरालाल जी चौधरी हार्डवेयर ,श्री राजेंद्र जी पंवार स्पेक्टर नारकोटिक्स, श्री गोकुल जी भावी, श्री जयराम जी मुलेवा .

छात्रावास विकास समिति जोधपुर से:-

श्री रतन लाल जी लेरचा, अध्यक्ष, श्री मोहनलाल जी पंवार उपाध्यक्ष ,श्री उमा राम जी सचिव, श्री भूरा राम जी परिहार, व्यवस्थापक व साथ ही स्थाई सदस्य व सदस्यगण श्री मांगीलाल जी लेरचा, श्री दीपा राम जी काग, श्री ओम प्रकाश जी काग, श्री गोपाराम जी पंवार पूर्व अधीक्षण अभियंता,श्री खेताराम जी पूर्व वार्डन, श्री भीकाराम जी वार्डन, श्री खीवा राम जी, भानाराम जी काकू.
श्री रतनलाल जी लेरचा ने छात्रावास में हो रहे विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया एवं सीरवी छात्रावास जोधपुर का वित्तीय वर्ष 2021-22 का लेखा-जोखा भी समाज के सामने प्रस्तुत किया . इसी के साथ वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2000 -21 की ऑडिटेड बैलेंस शीट समाज के गणमान्य स्वजनों के सामने अवलोकनार्थ प्रस्तुत की गई . हमारे समाज के पधारे गणमान्य स्वजनो एवं पूर्व वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री जयराम जी ललावत के साथ वर्ष 2021-22 की लेखा पुस्तिकाओं का भौतिक अवलोकन किया और पारदर्शी लेखा-जोखा की सराहना की।

इस वर्ष जो महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए गए एवं कुछ कार्य अभी चल रहे हैं उनका विवरण निम्नलिखित हैं:-
1.छात्रावास में रू.684000/- की लागत से 18 केवी के सोलर पैनल का कार्य पूरा किया गया।

2. छात्रावास में छात्रों के लिए वाचनालय की अलग से व्यवस्था की गई है. वाचनालय में लगभग डेढ़ लाख की पुस्तकें छात्राओं के अध्ययन हेतु उपलब्ध हैं।

3. छात्रावास में ई लाइब्रेरी तैयार की गई है . लगभग 30 छात्र एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे यह लाइब्रेरी पूर्ण रूप से वातानुकूलित है और वाईफाई की सुविधा के साथ व अंडर ग्राउंड होने के कारण, हर मौसम में अनुकूल और शांत वातावरण प्रदान करने वाली हैं।

4. छात्रावास की पुरानी रसोई का विस्तार कर आधुनिक सुविधा के साथ तैयार किया जा रहा हैं।

5. छात्रावास 25 साल पुराना है.अतः ड्रेनेज की व्यवस्था को नया रूप दिया गया और सीवरेज लाइन स्थापित करवा कर 25 वर्षा की समस्या का समाधान किया गया।

6. छात्रावास के खुले प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य चल रहा है इससे बाहर का खुला परिसर अति सुंदर रूप में दिखाई देगा।

7. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण कार्य समाज के जो लोग चिकित्सा सुविधा हेतु एम्स या एमडीएम अस्पताल आते हैं और रहने की सुविधा नहीं होने की वजह से परेशानी रहती है. इसका निवारण छात्रावास परिसर के पास 6 कमरों का परिसर है, उसको तैयार करवाया जा रहा है . इसमें दो रूम अटैच लैट्रिंग बाथरुम है, इसके अलावा पुरुषों के लिए 4 कोमन बाथरूम एवं महिलाओं के लिए दो कोमन बाथरूम तैयार किए गए हैं. विस्तार कार्य पूर्ण होने पर समाज के गणमान्य स्वजनों के सानिध्य मे समाज के स्वजनों के उपयोग हेतु एवं भोजन की सुविधा के साथ चिकित्सीय सलाह की व्यवस्था के साथ सेवा हेतु सपुर्द किया जायेगा, ताकि सुदूर गांव से आने वाले स्वजनों को चिकित्सा सहायता लेने में आसानी रहे और अच्छा इलाज करवा सकेंगे।

छात्रावास के भवन का मरम्मत और विस्तार कार्य अभी जारी है अंतिम कार्य के रूप में संपूर्ण भवन का रंग रोगन का कार्य प्रस्तावित है। छात्रावास के 60 कमरों में 80 छात्रों की रहने की समुचित व्यवस्था है. यह छात्रावास अपने 25 वर्ष पूर्ण कर चुका है और इन 25 वर्षों में समाज के सैकड़ों विद्यार्थी इससे लाभान्वित हुए हैं। इस छात्रावास से समाज प्रथम आईएएस वह प्रथम आईआरएस ने अध्ययन किया है. इसके अलावा राज्य स्तरीय सेवाओं में भी अनेक विद्यार्थियों का चयन हुआ है। आइए आप सभी समाज के गणमान्य स्वजन आगे आकर छात्रावास विकास समिति, जोधपुर को अपने अमूल्य सुझाव व तन मन धन प्रदान कर जोधपुर छात्रावास को आदर्श छात्रावास के रूप में स्थापित करवाने में सहयोग करे.

आप सभी का बहुत बहुत हार्दिक आभार व अभिनन्दन

सीरवी छात्रावास विकास समिति जोधपुर.

Recent Posts