विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रुणेचाधाम रामदेवरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय सीरवी समाज विश्राम गृह भवन प्रगति के पथ पर अग्रसर

विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल.. 🚩🚩
*रुणेचाधाम / रामदेवरा में निर्माणाधीन*
*अखिल भारतीय सीरवी समाज का विश्राम गृह (धर्मशाला) की वर्तमान भवन निर्माण प्रगति जानकारी*
अवलोकन दिनांक 28.08.2023

अत्यन्त हर्ष के साथ निवेदन है कि..
श्री आईमाताजी की असीम कृपा एवं परम श्रद्धेय धर्मगुरु माधवसिंह जी दीवान साहब के पावन सानिध्य में समाज के विभिन्न परगना पदाधिकारीयों की उपस्थिति में दि. 21.11.2022 सोमवार को रुणेचा धाम मे अखिल भारतीय सीरवी समाज का बहुमंजिला विश्राम गृह (धर्मशाला) का शिलान्यास किया गया। भवन निर्माण सम्बन्धित निर्धारित मानदण्डो / शर्तो के अनुसार रामदेवरा के प्रतिष्ठित भवन निर्माण ठेकेदार श्री रामेश्वर जी माली द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। निर्धारित शर्तो के अनुसार यह तीन मंजिला सामाजिक विश्राम गृह भवन लगभग दो वर्ष में बनकर तैयार होगा।

*निर्माणाधीन भवन अवलोकनः-*
————————-
परम श्रद्धेय धर्मगुरु दीवान साहब के निर्देशानुसार एवं आपके सानिध्य में निर्धारित संरचना के अनुसार कॉलम, भीम, व छत में सरिया बंधाई व भराई चुनाई के दौरान समाज के विभिन्न परगना पदाधिकारी एवं स्वजातिय बन्धुओं की देखरेख में भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।

भूतल परिसर का आरसीसी स्टेक्चर व चुनाई का कार्य पूर्ण हो गया है तथा प्रथम तल के कॉलमों की भराई के बाद प्रथम छत सरिया बंधाई का कार्य प्रगति पर है।
दीवान साहब के निर्देशानुसार छत भराई से पूर्व इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यों के दौरान देखरेख हेतु *कल दिनांक 28.08.2023* को “अखिल भारतीय सीरवी महासभा राजस्थान” के प्रान्तीय एवं बिलाड़ा परगना अध्यक्ष- श्री धन्नाराम जी लालावत साहब, बिलाड़ा के कोटवाल- श्री प्रेमसिंहजी हाम्बड़ साहब, सीरवी समाज ग्राम विकास समिति बिलाड़ा उचियार्ड़ा के उपाध्यक्ष- श्री भोलाराम जी हाम्बड़ साहब, कार्यकारिणी सदस्य- श्री मांगीलाल जी राठौड़ (नेताजी), श्री चन्दुजी राठौड़ तथा जोधपुर से “श्री आईमाता सीरवी सेवा संस्थान जोधपुर” के संरक्षक- आदरणीय श्री गोपाराम जी काग साहब (सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता), श्री माधुराम जी चोयल व ओमप्रकाश पंवार तथा बालोतरा से श्री चेलाराम जी बर्फा इत्यादि स्वजातिय बन्धु रामदेवरा पहुँचे।

निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। आर्किटेक इंजीनियर द्वारा जारी भवन निर्माण संरचना के अनुसार उपयोग मे लिये जाने वाले सरिये की किस्म, तादात, बंधाई का तरिका व उपयोग मे ली जाने वाली भवन निर्माण सामग्री- सीमेंट, बजरी, मुंगिया, कंकरी इत्यादि का निर्धारित मानदण्डों / शर्तों के अनुरुप उचित तरह से कार्य प्रगति पर है।

बेहतर तरह से कार्य हेतु दीवान साहब स्वंय मौके पर उपस्थित होकर भी एवं दूरभाष के माध्यम से भी निरन्तर आवश्यक मार्गदर्शन दे रहे है, ताकि निर्धारित मानकों के अनुपात मे भवन निर्माण सामाग्री उपयोग लेते हुए भवन को पूर्ण मजबूती के साथ बनाया जा सके।

*भूखण्ड की भौगोलिक स्थितिः-*
—————————
साईजः-50 X 100 (तीन साईड रोड़)
*रामदेवरा गांव में जैसलमेर हाईवे व रेल्वे स्टेशन लिंक रोड़ पर स्थित निर्माणाधीन गेस्ट हाउस रामदेवरा रेल्वे स्टेशन से मात्र लगभग आधा किमी दूरी पर है जिससे रेल के माध्यम से रामदेवरा पधारने वाले दर्शनार्थी भी पैदल चलकर आसानी से विश्राम गृह पधार सकते है तथा विश्राम गृह से बाबा रामदेवजी का मुख्य धाम भी मात्र लगभग आधा कि.मी. दूरी पर ही स्थित होने से पैदल ही चलकर ही आसानी से पीर बाबा रामदेवजी मुख्य धाम के दर्शन लाभ ले सकते है।*
उक्त भवन रामदेवरा गांव के अन्दर मुख्य धाम के पास ही आवासीय कॉलोनी मे स्थिति है तथा जोधपुर जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 11 से रामदेवरा बाई पास रोड़ से जाते समय गांव से पहले दाहिनी तरफ रेल्वे स्टेशन लिंक रोड़ पर स्थिति है जिससे मेले के दौरान भी लिंक रोड़ के माध्यम से चौपहिया वाहन सहित ही सीधे भवन तक आसानी से जा सकते है।

*भवन संरचना जानकारीः-*
————————–
आर्किटेक्ट इंजीनियर द्वारा निर्धारित भवन संरचना के अनुसार रामदेवरा विश्राम भवन का निर्माण आरसीसी कॉलम स्ट्रक्चर मे करवाया जायेगा। *जिसमे भूतल पर श्री आईमाता जी का 9.3 X 9.3 फिट का मंदिर व 12 X 13 फिट का कार्यालय तथा मन्दिर के आगे 45 X 36 फिट का बड़ा हॉल निर्मित होगा।*

*प्रथम व द्वितीय मंजिल मे 14.6 X 13 फिट के कुल 7-7 अर्थात कुल 14 गेस्ट रुम (मय अटेच लेट बाथ) बनाये जायेंगे, जो आवश्यक सुविधाओं से युक्त होंगे।*

*रामदेवरा पश्चिमी राजस्थान का प्रमुख धार्मिक स्थल है जहां समस्त भारत देश के विभिन्न प्रान्तों से विभिन्न धर्मो व जातियों के साथ ही हमारे सीरवी समाज के लोग भी काफी संख्या मे आते रहते है।* विशेषतः भादवा सुदी बीज के साथ ही अन्य तीज त्योंहारों के शुभअवसरों पर रामदेवरा के सभी विश्राम प्रतिष्ठान आरक्षित रहते है, अर्थात धार्मिक आस्था के मध्यनजर रामदेवरा मे अपने समाज की धर्मशाला भी नितान्त आवश्यक है जो माताजी की असीम कृपा से एवं परम श्रद्धेय धर्मगुरु दीवान माधवसिंह जी साहब के पावन सानिध्य मे स्वजातिय बन्धुओं के योगदान से प्रगतिशील है।

*विनम्र अपीलः-*
——————
राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होने वाले आस्था के प्रतीक उक्त पावन पुण्य भवन के विकास हेतु सीरवी समाज की समस्त परगना समितियों की ओर से अखिल भारतीय समाज के समस्त स्वजातिय बन्धुओं को विनम्र अपील प्रस्तुत है।
योगदान देने हेतु अखिल भारतीय सीरवी महासभा (राजस्थान) के प्रान्तीय एवं बिलाड़ा परगना अध्यक्ष- श्री धन्नाराम जी लालावत 9460154699, सीरवी समाज परगना समिति जैतारण के अध्यक्ष- श्री हणुतराम जी बर्फा- 9460692781, परगना समिति रायपुर के अध्यक्ष- श्री विरदाराम जी पंवार 9414524822, परगना समिति सोजत पश्चिम के अध्यक्ष- श्री भीखाराम जी आगलेचा 9414464628 तथा परगना समिति सोजत पूर्व के अध्यक्ष- श्री रतनलाल जी परिहार (फोजी साहब) 9829793931 अथवा श्री चुनाराम जी चोयल बिलाड़ा – 9413059699 से सम्पर्क फरमाने की कृपा करे।
सादर अभिन्दन.. 🙏🙏
प्रस्तुतिः- ओमप्रकाश पंवार जोधपुर

Recent Posts