आईमाता मन्दिर परिसर में शनिवार को पारंपरिक रूप से किया होली के डंडे का रोपण

मैसूरु / शहर में आगामी 09 मार्च को होलिका दहन होगा और अगले दिन होली खेली जाएगी। शहर में होलिका उत्सव समितियों के गठन और तैयारियों का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। चन्दन की नगरी मैसूरु शहर में सबसे बड़ी होलिका दहन का आयोजन केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के आईमाता मन्दिर परिसर में होता है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री आईजी सीरवी गेर मंडल मैसूरु सदस्यों ने यहां मन्दिर परिसर में होली से एक माह पूर्व स्थापित होने वाला होली का डांडा शनिवार को पूर्णिमा के दिन शुभ मूहूर्त में विधि-विधान के साथ होली दंड का रोपण किया गया। मंदिर के पुजारी पुनाराम सीरवी ने वैदिक मंत्रोच्चार से होली दंड की पूजा करने के बाद रोपित करवाने की रस्म निभाई। इस बार भी होलिका दहन यहां बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। यहां होलिका दहन पर विशेष आयोजन भी किए जाएंगे जिसकी तैयारियां समाज के युवा मंडल द्वारा की जा रही है। समाज से सभी लोग होलिका दहन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेंगे। डंडा रोपित कार्यक्रम में नारायाण लाल गहलोत, त्रिलोकराम परिहार, प्रकाश पंवार, गोपाराम सोलंकी, रूपाराम राठौड़ मौजूद रहे।

Recent Posts