”NEET-2019” मे श्रेष्ठ परिक्षा परिणाम के लिए IIT / MEDICAL ACADEMY शिक्षण संस्थान को हार्दिक बधाई संस्थान के निदेशक महोदय श्री A.R. Seervi साहब ने की आर्थिक स्थित से कमजोर प्रतिभावान छात्रो को निःशुल्क फाउण्डेशन कोर्स करवाने की घोषणा

    NEET (राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा-2019) मे सफल / चयनित होने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ ही उत्तकृष्ट परिणाम के लिए IIT / MEDICAL ACADEMY शिक्षण संस्थान के समस्त प्रशासनिक स्टाफ, शिक्षाविदो एवं निदेशक महोदय श्री A.R. Seervi & K.R. Choudhary साहब को सीरवी समाज जोधपुर / संस्थान की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं करते है।

एक ही शिक्षण संस्थान से एक ही परिक्षा सत्र मे कुल 491 छात्र क्वालिफाईड होकर 95 छात्रो का NEET-2019 मे सलेक्शन होना ऐतिहासिक परिणाम है।

IIT / MEDICAL ACADEMY के निदेशक महोदय श्री A.R.Seervi Sir ने इस खुसी मे आर्थिक स्थित से कमजोर सीरवी समाज के प्रतिभावान छात्रो को IIT, NIT, NEET, AIIMS इत्यादि प्रतियोगिता परिक्षाओं हेतु निःशुल्क फाउण्डेशन कोर्स करवाने की घोषणा की है।

इस उपहार स्वरुप घोषणा के लिए अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से IIT / MEDICAL ACADEMY को पुनः तहेदिल से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वन्दन एवं अभिनन्दन कर माँ सरस्वती जी एवं श्री आईमाताजी से प्रार्थना करते है कि आपके शिक्षण संस्थान के परीक्षा परिणामो का ग्राफ और अधिक ऊंचाईयों की तरफ सदैव बढता ही रहे, यह शुभकामनाएँ करते है।

 

जानकारी के तौर पर अवगत करवाना चाहुँगा कि

जोधपुर के पाल रोड़ स्थित IIT / MEDICAL ACADEMY जोधपुर संभाग का विश्वसनीय एवं श्रेष्ट कोचिंग संस्थान है जिसमे अध्ययन कर IIT, NIT, NEET, AIIMS इत्यादि प्रतियोगिता परिक्षाओं मे हजारो विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है जो शिक्षा जगत मे स्थानीय संस्थाओं की सफलता का उच्चतम आंकड़ा है, अतः उत्तकृष्ट / श्रेष्टतम परिणाम के लिए IIT / MEDICAL ACADEMY संस्थान पर हमे गर्व है।

IIT / MEDICAL ACADEMY  के निदेशक श्री A.R. Sir (श्री अणदाराम पुत्र श्री मंगलाराम जी हाम्बड़) जो बेरा  हाम्बड़ो की बावड़ी, गांव उचियार्ड़ा, बिलाड़ा के मूल निवासी है तथा संभाग के जाने माने शिक्षाविद् व रसायन विज्ञान के व्यख्याता है।

श्री A.R. Seervi Sir ने शिक्षा को महत्व प्रदान करते हुए वर्ष 1999 मे जोधपुर शहर मे “एस केरियर पोईन्ट” के नाम से कोचिंग संस्थान की स्थापना की एवं देश के जाने माने रसायनविज्ञ के रुप मे अपनी पहचान बनाते हुए सैकड़ो विद्यार्थियों को उनके इच्छित आई.आई.टी. अथवा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु सक्षम बनाया।

इसी संस्थान के बड़े विस्तार के रुप मे वर्ष 2009 मे नये संस्थान IIT ACADEMY / MEDICAL ACADEMY की स्थापना की जो वर्तमान मे जोधपुर संभाग मे सबसे बड़े कोचिंग संस्थान के रुप मे अपनी सेवाएं दे रहे है।

तत्पश्चात आपने वर्ष 2016 मे स्कूली शिक्षा मे भी बड़ा कदम उठाते हुए जिला पाली मे सबसे बड़े स्कूल “दिल्ली पब्लिक स्कूल” (प्रा.लि.) की स्थापना की जो वर्तमान मे लगभग एक सौ अनुभवी व उच्च शिक्षित के साथ भव्य परिसर मे सुसंचिलत हो रहा है।

धन्यवाद

प्रेषक:- 9414441392

ओमप्रकाश सीरवी पंवार, जोधपुर

Recent Posts