राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति ने बाली जिला-पाली (राज.)के आर्थिक रूप से कमजोर परमार परिवार को सहायता राशि प्रदान की

पाली / राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को दी जाने वाली सहयोग की राशि के रुप मे बाली जिला-पाली (राज.) के श्रीमती ममता w/o श्री बाबूलाल परमार बेरा मगरिया बाली को समिति महासचिव श्रीमान गेनाराम जी सोलंकी ,समिति महिला अध्यक्षा श्रीमती लक्षमी जी परमार द्वारा श्रीमान नेनाराम काग (प्रधानाध्यापक) तथा बच्चों के विधालय संस्था प्रधान की उपस्थिति में दोनों बच्चों (रवि व श्रवण) की सत्र 2019-20 की स्कूल फीस व स्टेशनरी की राशि समिति की ओर से कुल राशि =21270 रूपये (इक्कीस हजार दो सौ सहत्तर) बहन श्रीमती ममता को प्रदान की गई। बहन श्रीमती ममता के पति श्री बाबूलाल 6 वर्ष पूर्व पत्नी व उसके दोनों पुत्रों रवि जो कक्षा सात व श्रवण जो कक्षा चार मे नजदीक निजी विधालय मे पढते है। उनको छोड़ कर चले गए। बच्चों की माता मजदूरी करके बच्चों लालन पालन कर रही हैं।उनकी आर्थिक स्थिति का पता करके समिति ने बच्चों के पढाई हेतु सहयोग राशि प्रदान की।इस आवेदन पर सभी भामाशाहओ द्वारा सहयोग व सहायता देने पर बहुत 2 धन्यवाद व आभार प्रकट करते है। आगे भी ऐसे आवेदनों पर सहयोग बना रहे आप सभी भामाशाहओ का।

प्रेषक समाचार:- राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति।

Recent Posts