सिर्वी समाज लोहारी के समाजजनों ने प्री वेडिंग कुप्रथा का समर्थन ना करने के लिए शपथ ली

लोहरी :- शक्ति भक्ति साधना उपासना के इस महापर्व शारदे नवरात्रि के इस पावन अवसर पर ग्राम लोहारी तहसील कुक्षी जिला धार में सनातन धर्म संस्कृति को संक्रमित करने वाली पश्चिमी देशों की परंपरा प्री वेडिंग के बारे में एक संक्षिप्त चर्चा हुई , जिसमे लोहारी सिर्वी समाज के सभी माता, भाई बहन, युवा समाज के वरिष्ठ जनों ने निर्णय लेते हुए श्री आई माताजी चौक में शाम मां दुर्गा की महाआरती के पश्चात सिर्वी समाज महिला मंडल लोहारी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे महिला मंडल द्वारा समाज के सभी पंचों और वरिष्ठजन की उपस्तिथि में युवा एवं पुरुष तथा माता और बहनों एवं बहुओ की उपस्थिति में लोहारी में अखिल भारतीय सिर्वी महासभा निमाड़ जिला कुक्षी मनावर गंधवानी महिला मंडल जिलाध्यक्ष श्रीमती ललिता पंवार के द्वारा सभी समाजजनों को प्री वेडिंग से होने वाले आर्थिक और सांस्कृतिक नुकसान के बारे में अवगत करवाया और इस कुप्रथा का समर्थन ना करने की शपथ दिलाई साथ वह प्री वेडिंग शूटिंग कुप्रथा पर प्रतिबंध लगाने का संकल्प लिया
इस अवसर पर लोहारी महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजुला कोटवाल , सचिव श्रीमती पार्वती काग , कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता चोयल , सिर्वी समाज सकल पंच सहित नगर सभी वरिष्ठ जन समाज बंधु की उपस्थिति में यह निर्णय लिया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कुमारी हंसा भायल ने किया..!

विजय राठौर सिंघाना
सहयोगी सीरवी समाज संपूर्ण bharat.com वेबसाइट
दिनांक 19/10/2023

Recent Posts