हैदराबाद/ सांगारेड्डी। श्री आईमाताजी की अखंड ज्योत लाने के लिए (संगारेड्डी) से समाज बंधुओ की टीम बिलाड़ा रवाना।
सांगारेड्डी (तेलंगाना) रविवार दिनांक 06.2.2022 को सांगारेड्डी बडेर से 13 सौभाग्यशाली बंधुओं की टीम बिलाड़ा धाम राजस्थान से साक्षात् माँ आईजी के स्वरूप में अखण्ड ज्योति लाने के लिए रवाना हुई।जिसमें टीम सदस्यों के रूप में भंवरलालजी सोयल,पूनारामजी सानपुरा, मोहनलालजी सैंणचा,ओमारामजी परिहारिया,भंवरलालजी राठौड़, चंदारामजी परिहारिया,जसारामजी चोयल,खिमेशजी परिहार,सुरेशजी परिहारिया, हंसारामजी काग, नरेशजी परिहारिया,उमेशजी राठौड़ और ललितजी…