“श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति” के सौजन्य से एम्बुलेन्स सेवा संचालन के उपलक्ष पर “सीरवी समाज जोधपुर संस्थान” ने किया समिति का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन

वैष्णव जन तो तेने कहिये
जे पीड़ पराई जाणे रे,
पर दु:खे उपकार करे तोये
मन अभिमान न आणे रे
अर्थात..
सच्चा सेवक वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता हो। दूसरे के दु:ख पर जब वह उपकार करे, तो अपने मन में कोई अभिमान ना आने दे। जो सभी का सम्मान करे और किसी की निंदा न करे। … जो मोह माया में व्याप्त न हो, जिसके मन में सेवा भाव का दृढ़ वैराग्य हो।

धन्य हो ऐसे सच्चे निष्काम कर्मयोगी भामाशाहगण एवं कार्यकर्तागण तथा इनके मात-पिता को जिन्होने ऐसे परमार्थ कार्य मे पावन पुण्य आहुती दी।

आपकी इस नेक आहुती से निःसन्देह अनगिनत जरुरतमंदो को नव जीवन ज्योति प्रदान होगी।

कहावत है कि..
जो सुख-दुख, सर्दी-गर्मी, लाभ-हानि, जीत-हार, यश-अपयश, जीवन-मरण, भूत-भविष्य की चिन्ता न करके मात्र अपने कर्तव्य कर्म में लीन रहते हुए निश्छल भाव से लोभ, कपट, काम और क्रोध पर विजय प्राप्त कर ली हो, उसके शरीर में सारे तीर्थ विद्यमान है, ऐसे सज्जनो के दर्शन मात्र से ही पीढ़ियां तर जाती है।

उपरोक्त पंक्तियों को यथार्थ करते हुए अपनी उम्र के 8 वें दशक मे भी सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रेरणाश्रोत आदरणीय रामलाल जी सेणचा साहब की सामाजिक सेवाओं के जज्बे को सलाम करते है।

आज दिनांक 15.06.2021 को जोधपुर शहर से उक्त ऐम्बुलेंस खरिदने पर स्थानीय क्षेत्र (सीरवी समाज जोधपुर संस्थान) की तरफ से उपस्थित कार्यकर्ता श्री माधुराम चोयल, श्री ओमप्रकाश पंवार व श्री तुलसाराम जी देवड़ा इत्यादि ने एम्बुलेन्स हेतु योगदान देने वाले समस्त भामाशाहगणो का आभार व्यक्त करते हुए श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के समस्त कार्यकर्ताओं का साभार अभिनन्दन प्रस्तुत कर समित के संरक्षक आदरणीय श्री रामलाल जी सेणचा साहब का स्वागत किया गया।
जोधपुर संस्थान के अध्यक्ष महोदय श्री मेघाराम जी सेणचा साहब ने कहा कि सेवा के क्रम मे उक्त एम्बुलेन्स के जोधपुर शहर मे आगमन पर वक्त जरुरत आवश्यकता होने पर सीरवी समाज जोधपुर की तरफ से भी यथासम्भव मदद की जायेगी।

श्री आईजी क्षत्रिय सीरवी विकास सेवा समिति के कार्यकर्ता / भामाशाहगण.. सर्वश्री इंद्रचंदजी सोलंकी बैंगलौर (निम्बेड़ा कलां), प्रभुलाल जी मुलेवा मैसूर, जगदीश जी सोलंकी कोलेगाल (आगेवा), बु़धाराम जी बर्फा (कारोलिया) भैराराम जी हाम्बड़ बेल्कवाड़ी (रामसिंह गुड़ा), करमाराम जी परिहार मैसूर (काणेचा), गुदड़राम जी काग मैसूर (देवली कलां), रामलाल जी काग हैदराबाद (आकेली), जगदीश जी सोलंकी हैदराबाद (निम्बेड़ा कलां), कालुराम जी काग हैदराबाद (खैड़ा मामावास), डायाराम जी लचेटा हैदराबाद (चडांवल), भगवानसिंह जी राठौड़ हैदराबाद (देवरिया), लाबुरामजी राठौड़ वीकोटा (देवरिया), डायाराम जी काग वीकोटा (कारोलिया), भीमराज जी बर्फा सरगुर (पातूस), सुरजीतसिंह जी काग (पातूस), मंगलाराम जी बर्फा मैसूर (पातूस) ईत्यादि विशेष योगदान देने वाले समस्त गणमान्य स्वाजातिय बन्धुओं का सादर अभिनन्दन करते है।

अतः नेक कार्य मे योगदान देने वाले समस्त भामाशाहगणो पर श्री आईमाता जी की शुभ आशीष सदैव बनी रहे।
सविनय अभिनन्दन सहित धन्यवाद

Posted By- Omprakash Panwar Jodhpur

Recent Posts