पाली:–तहसील मुख्यालय रानी से लगभग 25 किमी दूर जवाली, कल्याणपुरा,चांगवा, डिंगाई, सवाईपुरा और गुड़ा बिच्छु के मध्य पंचायत मुख्यालय का बड़ा गांव है -खौड़

तहसील मुख्यालय रानी से लगभग 25 किमी दूर जवाली, कल्याणपुरा,चांगवा, डिंगाई, सवाईपुरा और गुड़ा बिच्छु के मध्य पंचायत मुख्यालय का बड़ा गांव है *-खौड़।*
छत्तीस कौम के लगभग 3000 घर की बस्ती में केवल चारण, राजपुरोहित और भील नहीं है बाकी सभी जातियों के लोग यहां निवास कर रहे हैं।
*यहां पर सीरवी समाज के लगभग 150 घर है* जिनमें आधे सोमतरा (सानपुरा) है अन्य गौत्र में सोलंकी, आगलेचा, हाम्बड़,काग और सैणचा यहां पर बसे हुए हैं।
*यहां पर श्री आई माताजी की दो बडेर बनी हुई है, पुरानी बडेर सोलंकियों के बास में स्थित है* पुनः जीर्णोद्धार करवाया गया है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा बाकी है।
*नई बडेर सोमतरा (सानपुरा) के बास में बनाई गई है लेकिन इसमें भी बीस साल से प्राण-प्रतिष्ठा का इन्तजार है।* यहां पर केवल तस्वीर स्थापना की हुई है।
पुरानी बडेर संकड़ी गलियों के बीच है अतः यहां भैल का आगमन नहीं होता है *भैल का आगमन एवं ठहराव नई बडेर में होता है।*
यहां पर वर्तमान में *कोटवाल श्री लादाराम जी गेनाजी सोमतरा नई बडेर से और जमादारी श्री मांगीलाल जी पोमाजी सोलंकी पुरानी बडेर* से अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं,*नई बडेर में पुजारी श्री तारारामजी केनाजी सोमतरा पूजा कर रहे हैं और पुरानी बडेर में जमादारी श्री मांगीलाल जी पोमाजी सोलंकी पूजा कर रहे हैं*।
सरकारी सेवा में यहां से श्री भूरारामजी पोमाजी सैणचा सेवानिवृत फौजी है, श्री पुखराज जी जेठाजी सोमतरा सेवानिवृत अध्यापक हैं, श्री ओगड़राम जी शेराजी हाम्बड़ जलदाय विभाग में हैल्पर है, *डॉक्टर चुन्नीलाल जी नेमाजी सोलंकी जोधपुर एम्स* में श्री हिम्मताराम खुमाजी सोमतरा रेलवे मे सेवा दे रहे हैं।
खौड़ पंचायत में स्थित सीरवी समाज का राजनीति में विशेष नाम नहीं रहा है वर्तमान में नवा गुड़ा से खौड़ में बसे हुए *श्री मुकेश जी चिमनाजी काग भाजपा खौड़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष है* एवं वर्तमान में जिला प्रतिनिधि है।
यहां से व्यापार व्यवसाय में सीरवी बंधु खौड़, पाली, अहमदाबाद, मुम्बई, पूना, हैदराबाद, नाशिक और बंगलौर में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे है।
यहां से सर्वप्रथम दक्षिण भारत जाने वालों में स्वर्गीय जीवाराम जी लच्छाजी सोमतरा मुम्बई, श्री नत्थारामजी कूपाजी आगलेचा मुंबई एवं श्री छगनलाल जी वक्ताजी सोमतरा अहमदाबाद गये।
ग्राम विकास के कार्य में *सीरवी समाज खौड़ द्वारा खौड़ जवाली मुख्य सड़क मार्ग से मामाजी धाम तक वृक्षारोपण करवाया गया, श्री भानारामजी मन्नाजी सोमतरा द्वारा जोगमाया मंदिर पर द्वार निर्माण करवाया गया, श्री धन्नाराम जी तेजाजी सोमतरा एवं चतराराम जी केनाजी सोमतरा द्वारा जोगमाया मंदिर पर प्याऊ बनवाई गई, सीरवी समाज खौड़ द्वारा चांगवा मार्ग पर पंचमुखी महादेव मंदिर निर्माण करवा कर प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई, श्री ढलाराम जी मगाजी सोमतरा द्वारा पंचमुखी महादेव मंदिर हेतु दो बीघा ज़मीन भेंट की गई।*
*श्री आईजी युवा संस्थान खौड़ द्वारा पिछले छः वर्ष से माही बीज मनाने का कार्यक्रम करवाया जा रहा है।इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाता है।*
श्री आईजी युवा संस्थान खौड़ के *अध्यक्ष पद पर श्री ढलाराम जी भल्लाजी सोमतरा , कोषाध्यक्ष श्री वजारामजी केसाजी सैणचा एवं सचिव श्री सुखाराम जी धन्नाजी सोमतरा* अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं।
खौड़ में हर साल भैल का आगमन होता है इस बार भैल का दौरा फिलहाल नहीं होने पर यह जानकारी दोनों बडेर में जाकर उपस्थित बांडेरुओं से प्राप्त की गई।
खौड़ के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आईजी से कामना करते हुए दोनों बडेर में श्री आई माताजी के शीघ्र विराजमान होकर प्राण प्रतिष्ठा होने की कामना करता हूं-दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts