अभा सिर्वी महासभा के प्रांतिय अध्यक्ष कैलाश जी मुकाती ने सिर्वी समाजजनों से की अपील

मध्यप्रदेश/मनावर- गणगौर पर्व के दौरान ज्यादा सँख्या में एकसाथ न रहे , संयम व सीमीत लोगों के साथ मनाए पर्व। ————— कोरोना महामारी का असर दैनिक दिनचर्या व तीज त्यौहारों पर दिखाई देने लगा है। लोग इस जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर जतन करते भी दिखाई दे रहे है। उत्सव या कार्यक्रमों में भीड़ नहीं जुटाने की अपील की जा रही है। शनिवार से शुरू होने वाले गणगौर पर्व पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इस वर्ष भी इस पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लेकिन महामारी के फैलने की आशंका के चलते इस वर्ष इस पर्व पर समाज को सतर्कता बरतनी है।समुचे निमाड़ मालवा क्षेत्र के सिर्वी समाजजनों द्वारा यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। अभा सिर्वी महासभा के प्रांतिय अध्यक्ष कैलाशजी मुकाती ने गणगौर पर्व पर ज्यादा श्रद्धालुओं के एक जगह एकत्र नहीं होने की समाजजनों से अपील की है।
माननीय प्रांतीय अध्यक्ष श्री मुकाती जी ने बताया कि निमाड़ मालवा क्षेत्र के मशहूर पर्व गणगौर उत्सव चेत्र सुदी तीज शनिवार से 30 मार्च तक नौ दिवस तक मनाया जाता है। यह पर्व सिर्वी समाज में मुख्य रूप से बड़ी धूमधाम से प्रतिवर्ष, वर्षों से मनाया जा रहा है। उन्होंने समाजजनों सहित प्रदेश के समस्त स्वजातीय बंधुओं से इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गणगौर पर्व पर लोगों से संयमित व सीमित रूप से मनाने की अपील की है। समाजजनों के लिए एक निवेदन जारी करते हुए मध्यप्रदेश के 8 जिलों, 17 तहसील व 256 ग्रामों में निवासरत सिर्वी समाज के नागरिक बंधुओ के लिए सूचना कर अपील की है। जिसमें आपने बताया कि गणगौर पर्व को जितना हो सके छोटे स्तर पर मनाया जाए। उतना कोरोना जैसी महामारी से बचाव सम्भव होगा । ज्यादा लोगों को एकत्रित न करते हुए, **गणगौर माता जी की रात्रि विश्राम याने रात न रखते हुए जिस घर मे गणगौर माता बिठाते है। वही घर परिवार के लोग ही मिलकर वर्षो पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए अन्य लोगों से दूरी बनाकर छोटे स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही है*। साथ ही 31 मार्च तक सभी सामाजिक बड़े कार्यक्रमों को निरस्त करते हुए, भीड़ भाड़ से बचाव की अपील की है। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी सामाजिक संगठनों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने तथा लोगों को इस महामारी से बचने के लिए अपील की गई थी। इसी तारतम्य में सिर्वी समाज के प्रांतीय अध्यक्षजी द्वारा यह पहल संमाज के सम्मुख रखी है ।

मुकेश गेहलोत डेहरी
प्रांतीय मीडिया प्रभारी
सिर्वी महासभा मध्यप्रदेश

Recent Posts