आईजी ग्रुप गंधवानी की मीटिंग सम्पन्न राठौर बने अध्यक्ष

मध्यप्रदेश गंधवानी । आईजी ग्रुप गंधवानी- 25/08/2013 को समाज के 9 युवाओं ने मिलकर आईजी ग्रुप का गठन किया था। ग्रुप के गठन के साथ ही कुछ नियम बनाए गए थे। जिसमे सबसे पहले तय किया गया कि प्रत्येक सदस्य 100 रुपये महीना ग्रुप में जमा करेगा। महीने की 1 से 5 तारिख के बीच ग्रुप की सदस्यता राशि जमा करनी होगी और जो सदस्य महीने की 5 तारीख के बाद राशि जमा करेगा उसको प्रतिदिन के हिसाब से 10 रुपये पेनल्टी शुल्क भी जमा करना होगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि इस राशि का उपयोग ग्रुप के सदस्यों को आवश्यकता पड़ने पर सीमित समय के लिए कम ब्याज या बिना ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कि मुसीबत की घड़ी में उस सदस्य को थोड़ी राहत प्रदान की जा सकें। 100 रुपये महीने से शुरुआत की गई थी जिसे कुछ समय बाद बड़ा कर 200 रुपये महीना प्रति सदस्य कर दिया गया। कहते हैं बूंद बूंद से घड़ा भरता हैं इसीप्रकार लगातार 6 वर्षो से दृढ़ संकल्प को लेकर चल रहे ग्रुप के 9 सदस्यों को पास आज 1 लाख से अधिक की राशि जमा हो गई। जो ग्रुप के सदस्यों को ही मुसीबत की घड़ी में काम आ रही हैं।

13 जून 2019 को ग्रुप की बैठक सम्प्पन्न हुई। जिसमें ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष अजय काग ने अभी तक का लेखा जोखा ग्रुप के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया व अपना कार्यकाल पूर्ण होने की जानकारी सदस्यों को देते हुए नए अध्यक्ष का चयन करने का अनुरोध किया। तत्पश्चात पवन काग ने नए अध्यक्ष के लिए सौरभ राठौर के नाम का प्रस्ताव ग्रुप के सदस्यों के सामने रखा तथा सभी सदस्यों ने एक मत होकर सौरभ राठौर के नाम पर सहमति दी और अभिषेक मुलेवा ने सभी की सहमति से सौरभ राठौर को अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। मीटिंग में आईजी ग्रुप के सभी 9 सदस्य- अजय काग, सौरभ राठौर, तरुण पंवार, अभिषेक मुलेवा, राहुल काग, बबलू पंवार, पंकज राठौर, लखन पंवार, पवन काग सभी सदस्य उपस्थित रहें। अंत मे मीटिंग का आभार अभिषेक मुलेवा ने माना।
प्रेषक:- पवन काग गंधवानी (म.प्र.)

Recent Posts