आईमाता मन्दिर पड़प्पै मे निशुल्क नैत्र चिकत्सा ओर डायबिटीज शिविर सम्पन्

चैन्नई । पड़प्पै पश्चिम लॉइंस संघ ओर समाज सेवी बाबुलाल चोयल पडपै द्वारा द्वितीय निशुल्क नैत्र ओर डायबिटीज चिकित्सा शिविर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सालमंगलम रोड़ स्थित श्री आईमाता मन्दिर पड़प्पै मे शिविर का आयोजन हुआ । बाबुलाल चोयल ने जानकारी देते हुए बताया की इस शिविर मे आंंखों का ओर शुगर से संबंधित निशुल्क चेकअप किया गया । जिसमें 133 लोगो ने इस शिविर का लाभ लिया ओर 14 लोगो को नैत्र आपरेशन के लिए भैजा गया । गत शिविर 15 नवंबर को हुया जिसमें 61लोगो ने आंखें कि जाचं करवाई गई थी उसमें 6 लोगो को आपरेशन कराया गया ओर 42 को चश्मे प्रदान किया गया। नैत्र शिविर में सेवाएं देने के लिए अस्पतालों की सूची में पहले स्थान पर डॉ.अग्रवाल ऑई हॉस्पिटल चैन्नई के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं निशुल्क परामर्श दिया गया । नैत्र विशेेषज्ञ ओर डायबिटीज विशेषज्ञ डॉक्टर शिविर में मौजूद रहे। कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने जरूरतमंद लोगों को शिविर के बारे में जानकारी दी और नेत्र के उपचार के लिए प्रोत्साहित किया । इस आयोजित नैत्र शिविर मे पडप्पै वडेर के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।

Recent Posts