आज सुमेरपुर परगना के 17 गांवों की आम मिटिंग सभी के सकारात्मक सहयोग, स्वश्थ व सौहार्दपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुई।

परम आदरणीय श्रीमान पिरोसा गोपालसिहजी परमार साहब की अध्यक्षता मे आईजी धाम बिठुडा पिरान मे आज सुमेरपुर परगना के 17 गांवों की आम मिटिंग सभी के सकारात्मक सहयोग, स्वश्थ व सौहार्दपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुई। समाज मे सभी ने एक स्वर मे एक मजबूत संगठन व शिक्षा मे योगदान की आवश्यकता पर सभी समाज बन्धुओं ने जोरदार वकालत की। काफी बन्धुओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सर्वसम्मति से समाज हित मे अहम व महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सीरवी विकास संस्थान सुमेरपुर की जगह संस्था का नाम सीरवी विकास संस्थान परगना सुमेरपुर रखने एवं इस संस्था को आगे जारी रखने का सर्वसम्मति से आज निर्णय लिया गया।
इस संस्थान के बायोलोज यानि विधान मे संशोधन करने के लिए 7 सदस्य कमेटी बनाई गई जो महिने भर मे आवश्यक संशोधन कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर समाज के सामने रखेगी।
समाज के कोसेलाव भवन के रखरखाव, मरम्मत व इसके शिक्षा मे काम नही आने की स्थिति मे काँमर्शियल उपयोग पर सबकी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
सुमेरपुर मे समाज के शिक्षा के साथ साथ मल्टीपर्पज समाज भवन की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। सरकार से जमीन एलोटमेंट कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने पर या फिर समाज अपने फंड से जमीन खरीदने की आवश्यकता पर सभी की एक राय रही।
समाज के प्रतिभावान बच्चों के उत्साहवर्धन, प्रोत्साहन व मार्गदर्शन हेतु हर साल अलग अलग गावों मे प्रतिभावान सम्मान समारोह करने व समय पर केरियर काउंसलिंग व गाइडेंस जेसे कार्यक्रम करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस संस्था के आजीवन सदस्य बनाकर 17 गावों की समान भागीदारी रखते हुए नई कार्यकारिणी का गठन जल्दी करने की सभी एक राय थी।

धन्यवाद सा।

उक्त जानकारी दौला राम चौधरी

Recent Posts