एनईबी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम में 13 अक्टूबर 4 बजे सुबह मैराथन दौड़ लगाएंगे सीरवी दिलीप,सुरेश,राजेश

बेंगलुरु:- राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध मैराथन दौड़ ऐन. ई. बी. स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मान्यता एथेलेटिक्स ऑफ इंडिया फेडरेशन (AFI) की यह प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम रविवार 13 अक्टूबर को सुबह 4:00 बजे श्री कंटीरवा स्टेडियम से शुरुआत होगी । इस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। जिसमें सीरवी समाज के 3 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। यह मैराथन दौड़ 42.195 किलोमीटर की होगी। सीरवी समाज के प्रतियोगी सुरेश कुमार राठौड़ उम्र 32 मरुधर में बिलावास सोजत सिटी, राजेश चौधरी सेणचा 36 उम्र मरुधर में गादाना , दिलीप कुमार राठौड़ 38 उम्र मरुधर में गुड़ा प्रेमसिंह। तीनों समाजी बंधु बेंगलुरु में रहते हैं। साथ ही अपना व्यवसाय करते हैं, इससे पहले तीनों समाजी बंधुओं ने मैराथन दौड़े बहुत सी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना अनुभव प्राप्त कर चुके हैं, साथ अपना दमखम व प्रदर्शन और जोश दिखा चुके हैं । इस प्रतियोगिता के लिए तीनों समाजी बंधु लंबे समय से रोजाना 2 घंटे प्रैक्टिस कर रहे हैं, इस प्रतियोगिता के लिए । इससे पहले मुंबई में टाटा मैराथन 42 किलोमीटर दिलीप कुमार , सुरेश कुमार, फिनिशर रहे, व राजेश कुमार ने एयरटेल हैदराबाद मैराथन दौड़ के फिनिशर रहे है।तीनों सामाजिक बंधुओं का कहना है की हमारे समाज में वर्तमान युवा पीढ़ी यदि हमेशा रनिंग और एक्सरसाइज करेंगे तो डायबिटीज वेट लॉस बीपी बहुत सी मानसिक बीमारियां से बच सकते हैं हम चाहते हैं की समाज के माता पिता व बहने रोज योगा एक्सरसाइज वाकेबल रखेंगे तो शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा बहुत सी बीमारियों से भी बच सकते हैं व समाज स्वस्थ रहेगा।
प्रेषक समाचार :- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु

Recent Posts