कर्नाटका:– सीरवी समाज हिरिसावे द्वारा शुक्रवार को समाज के गणमान्य समाज बंधुओं के सानिध्य में एवम पंण्डित गुड़ीभटर के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे ,

सीरवी समाज हिरिसावे द्वारा शुक्रवार को समाज के गणमान्य समाज बंधुओं के सानिध्य में एवम पंण्डित गुड़ीभटर के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे ,
रमेश जी हाम्बड़ हिरिसावे ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिरिसावे में सीरवी समाज द्वारा आई माताजी के भव्य मन्दिर का निर्माण 40×120-( 4800 ) वर्ग फिट में किया जाएगा , भव्य मंदिर की रूप रेखा कुशल कारीगरों द्वारा की जाएगी, अध्यक्ष – ओमप्रकाश जी आगलेचा की अध्यक्षता में हिरिसावे में दिनांक 2 जुलाई 2021 को सुबह 7 बजकर 36 मिनट से गणेश वंदना एवम माँ आईजी की स्तुति कर भूमि पूजन, शिलान्यास किया जाएगा, इस उपलक्ष पर हिरिसावे के पंचगण कार्यकारणी के सदस्य उपाध्यक्ष- तेजाराम जी हाम्बड़ (तुलसी) कोषाध्यक्ष- रमेश जी (दाता) हाम्बड़ सचिव- पुरषोत्तम जी राठौड़ आदि गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे, यह मंदिर एक साल में बनकर तैयार होगा, आपकी जानकारी वास्ते बता दु की विश्वविख्यात महावीर जैन मंदिर श्रवण बेल गोला से मात्र 18 किमी दूरी, बंगलुरू मंगलुरु हाई वे पर एक प्यारा सा गांव हिरिसावे गांव है जो बहुत ही खूबसूरत रमणीय स्थल है जो पहाड़ो से गिरा है चारो और हरियाली ही हरियाली है एवम नारियल के पेड़ नजर आते है , दैवीय भूमि पर श्री आई माताजी का भव्य मंदिर बनने जा रहा है , गर्व की बात है , आवागमन के लिए रेलवे स्टेशन व बसों की एवम होटल व रिसोर्ट की सुविधा है , ऐसे में आई माताजी का मंदिर बनने से आगंतुकों को रुकने सुविधा मिल जाएगी , इस भूमि पूजन की शुभ बेला में हिरिसावे सीरवी समाज ने आप सभी समाज बंधुओं को पधारने के लिए आग्रह किया है , मीडिया प्रभारी 9880808382, रमेश दाता श्री सीरवी, हिरिसावे ।।।

Recent Posts