चरित्र निर्माण व स्वावलंबी बनने में स्काउट की भूमिका महत्वपूर्ण : दीवान माधवसिंह

बिलाड़ा / चरित्र निर्माण व स्वावलंबी बनने में स्काउट की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, यह बात आई पंथ के धर्मगुरु व पूर्व केबिनेट मंत्री दीवान माधवसिंह ने गुरुवार को जीजी माता स्मारक प्रशिक्षण शिविर पतालियावास में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि शारीरिक दुरुस्ती, सेवा, अनुशासन और देशप्रेम की भावना के लिए छात्र-छात्रओं के लिए स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण आवश्यक बताया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचंद रामावत ने स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी और मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में बताया। गाइड शिविर संचालिका प्रेमलता ने शिविर कला के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व स्काउट दौलाराम का स्वागत किया। साथ ही हाल में शांतिचंद भंडारी पुरस्कार से सम्मानित होने वाल भींजाराम सुथार का स्थानीय संघ ने स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया। रामाराम विश्नोई ने बताया कि शिविर में 323 स्काउट व 70 गाइड भाग ले रहे हैं। इस मौके पारसराम पटेल, केशाराम विश्नोई सहित कई लोग मौजूद थे। शिविर का समापन 28 सितंबर को होगा।

Recent Posts