चांचोङी गाँव में विधालय के प्रवेश द्वार का उद्घाटन

चांचोङी । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित मुख्य प्रवेश द्वार का शुभारंभ सोमवार को हुआ। श्री आईजी सीरवी सेवा संस्थान चांचोङी द्वारा 7 लाख रूपए की लागत से बनाए मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य समाज के स्थानीय व प्रवासी बंधुओं के सहयोग से किया गया। इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य आसाराम मीणा व सरपंच मकनाराम सीरवी के सानिध्य में सभा कर स्वागत किया गया। व्याख्याता प्रभुराम सीरवी ने आभार जताया। इस मौके पर श्री आईजी सीरवी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भैराराम गेहलोत, सचिव रतनलाल चोयल, कोषाध्यक्ष कुपाराम वरपा, वनाराम, नाथूराम सीरवी, अध्यापक रामलाल, बाबू लाल, पोमाराम, मांगीलाल, सुरेन्द्र सिंह, बालाराम, गणेशराम, भंवरलाल सहित बङी संख्या में सीरवी समाज के लोग मौजूद रहै।

Recent Posts