जाणुंदा गांव में आई माता वडेर की 35वीं वर्षगांठ पर गेर नृत्य कर बिखेरी छट्ठा

पाली आऊवा / जाणुंदा में श्री आईमाता वडेर की 35वीं वर्षगांठ के समारोह पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से हुआ । इसके बाद गायक मनीष परिहार व दुर्गा जसराज द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या में केसर बरसे रे आई माता रे मंदिर में… बरस बरस मारा इंदर राजा। . जैसे सुप्रसिद्व भजनो की प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। वही दूसरे दिन बुधवार सवेरे वरघोडा निकाला गया। इसमें महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी। इसका जगह-जगह पर ग्रामीणाें ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इससे पहले चुन्नीलाल ने कहा कि अब समाज के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है। समाज की सभी संस्थाएं एकजुट होकर इस दिशा में कोई बड़ी पहल करें।
इस मौके पर चुन्नीलाल, राजाराम, खेताराम, सजाराम, विमलादेवी सरपंच जाणुंदा, दलाराम, मेगाराम कालूराम पूर्व सरपंच व हेमाराम आदि माैजूद थे।

Recent Posts