नवरात्रि के पर्व पर ताम्बंरम सीरवी समाज की महिलाओं ने अनाथ आश्रम मे ओर मानसिक रूप से विकलांगो को कराया भोजन ओर उनके साथ बितायें कुछ पल ।

चेन्नई / सीरवी समाज ट्रस्ट ताम्बरम की महिलाओं के ऐक समूह ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर ओल्ड पेरंगलतुर स्थित श्री सारदा शक्ति पीठम के होस्टल मे गरीब ओर दलित परिवार की पचास से ज्यादा बच्चीयों को कराया दोपहर का भोजन। श्री सारदा शक्ति पीठम एक धर्मार्थ संगठन हे जिसे 1988 मे शुरू किया गया था जो गरीब ओर अनाथों को शिक्षा के साथ उनका लालण पोषण करता है ओर वही ओल्ड पेरंगलतुर स्थित भविष्य दीपम मे 50 मानसिक रूप से विकलांग भाईयों ओर बहनों को ऐक साथ बिठाकर दोपहर का भोजन कराया गया। महिलाओं ने दो महीने पहले ही नवरात्रि के अंतिम दिन को मध्याह्न के भोजन की आश्रम मे अग्रिम बुकिंग कराली गई । ठिक नवरात्रि के अंतिम दिन सुबह सभी महिलाएं एकत्रित हुई ओर सभी मिलकर खाना बनाने में जुट गई । दोपहर से ठीक पहले खाना बनकर तैयार हो गया ।जिसमें एक मिठाई, चपाती, तिन तरह की सब्जियां, भात चावल, साम्भर, रसम, पापड़, ओर मिनरल पानी की बॉटल, रहा। सभी महिलाओं ने अपने हाथो से बनाया खाना परोसा गया, सभी बच्चीयों एक साथ भगवान से प्राथना कर स्वादिष्ट खाना खाया। समूह की गिता बर्फा, संगीता काग, सुसिला मुलेवा, जमना काग, प्रेम काग, चम्मपा बर्फा, कान्ता काग, ने भोजन कराने पश्चात कुछ समय अनाथ बच्चियों के साथ बैठक वार्तालाप की ओर मानसिकता से गर्षत लोगों के साथ समय बिताया गया ।

Recent Posts