पाली:–तहसील मुख्यालय रानी से 12 किमी दूर इटन्दरा चारणान , मांडल,खुणी का गुड़ा, किरवा, खरोकड़ा, नादाना भाटान, और भगवानपुर के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है :- चांचोड़ी

तहसील मुख्यालय रानी से 12 किमी दूर इटन्दरा चारणान , मांडल,खुणी का गुड़ा, किरवा, खरोकड़ा, नादाना भाटान, और भगवानपुर के मध्य पंचायत मुख्यालय का गांव है *- चांचोड़ी।*
छत्तीस कौम के लगभग 1600 घर की बस्ती में सभी जातियां यहां पर निवास कर रही है‌
*यहां पर सीरवी के लगभग 175 घर है* जिनमें हाम्बड़, मुलेवा,परमार,चोयल, बरफा, गहलोत, राठौड़,परिहार, काग और सैणचा यहां पर निवास कर रहे हैं।
यहां पर श्री आई माताजी मंदिर *बडेर की प्राण प्रतिष्ठा विक्रम संवत २०६८ जेठ बदी आठम दिनांक 09 जून 2011 को श्री आई माता जी के धर्मरथ भैल और परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी।*
बडेर बहुत भव्य बना हुआ है पास में न्याति नौहरा बना हुआ है,*श्री राममंदिर के पास तीन मंजिला समाज भवन बना हुआ है, जिसके उद्घाटन हेतु अक्षय तृतीया से पूर्व वैशाख शुक्ल बीज को परम पूज्य दीवान साहब माधव सिंह जी का बधावा एवं अक्षय तृतीया की प्रातः कालीन वेला में आपके कर कमलों से होना तय किया गया है।*
यहां पर *कोटवाल जमादारी और पुजारी तीनों पद श्री कालूराम जी देवाजी मुलेवा* सुशोभित कर रहे हैं।और समाज की सेवा कर रहे हैं।
सरकारी सेवा में यहां पर *श्री प्रभुराम चमनाजी मुलेवा रानी गांव में उप प्रधानाचार्य है,* श्री *नाथुराम जी भूरारामजी मुलेवा अध्यापक लेवल वन चांचोड़ी में कार्यरत है आप इस गांव के सीरवी समाज से महाविद्यालय के प्रथम विद्यार्थी और प्रथम सरकारी नौकरी प्राप्तकर्ता है*।श्री प्रवीण कुमार जी कपूर चंद जी चोयल बड़ौदा केंद्रीय विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक है, श्री भंवरलाल जी मन्नाराम जी विद्यालय सहायक चांचोड़ी में कार्यरत है। *श्री रतनलाल जी नारायणजी काग आयुर्वेदिक डॉक्टर है* सुश्री पूजा पुत्री श्री जेठमलजी हाम्बड़ बालिका विद्यालय चाचौड़ी में शारीरिक शिक्षक है। श्री निर्मल जी लुंबाराम जी चोयल सूरत में सीए है, श्री सुरेश जी भूदरराम जी बरफा ने एमबीबीएस पूर्ण किया है। श्री हकमाराम जी कलाजी बरफा कोऑपरेटिव सोसाइटी के व्यवस्थापक से सेवानिवृत है और श्री अचलाराम जी नवाजी हाम्बड़ भी कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी से सेवानिवृत है।
राजनीति में यहां से श्री *जगारामजी पेमाजी मुलेवा चचौड़ी के उपसरपंच है, श्री भूराराम जी पेमाजी मुलेवा चांचोड़ी के सरपंच रहे हैं ,श्री मकनाराम जी हकाजी हाम्बड़ भी चांचोड़ी सरपंच रहे हैं। श्री अचलाराम जी केसाजी हाम्बड़ उप सरपंच रहे हैं ,श्री राम लाल जी पन्नाजी हाम्बड़ भी उप सरपंच रहे हैं, श्री मकनारामजी चेलाजी चोयल भी उप सरपंच रहे हैं।श्री मूलाराम जी कलाजी बरफा चांचोड़ी से प्रथम उपसरपंच रहे थे।*
व्यापार व्यवसाय में यहां से सीरवी बंधु चांचोड़ी, रानी, फालना, अहमदाबाद,अंकलेश्वर, सूरत, वलसाड, मुंबई, पुणे, गोवा और नाशिक में अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं।
यहां से सर्वप्रथम बाहर जाने वालों में स्वर्गीय भूराराम जी पेमाराम जी मुलेवा सूरत, स्वर्गीय मेघाराम जी नवाजी मुलेवा मुंबई,श्री देवाराम जी धन्नाजी चोयल धारवाड़ गए, श्री सूजाराम जी भानाजी चोयल मुंबई गये तथा मकनारामजी चेलाजी चोयल मुंबई गए थे।
*ग्राम विकास के कार्य में श्री आईजी सेवा संस्थान चांचोड़ी द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांचोड़ी के मुख्य द्वार का निर्माण करवाया गया। श्री वनारामजी शोभाजी बर्फा का नाम गोड़वाड़ क्षेत्र में सभी जगह बड़े आदर से लिया जाता है, आप बड़े दानवीर भामाशाह है आपने देवली पाबूजी गौशाला में शेड निर्माण, लाइंस क्लब रानी के अध्यक्ष रहते हुए रानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठने हेतु बैंच लगवा कर सर्वप्रथम सीरवी समाज का नाम दर्ज कराया। आपने चांचोड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया, श्री आईजी विद्यापीठ जवाली में दो कमरों का निर्माण करवाया ,मोती बाबा अंग्रेजी विद्यालय में हाॅल बनवाया। इस तरह से आपका योगदान वंदनीय और सराहनीय है। श्री लुंबाराम जी गेनाजी मुलेवा द्वारा विद्यालय में कमरा निर्माण करवाया गया।*
दक्षिण भारतीय बडेरों एवं सामाजिक सेवा संगठनों के पदाधिकारी रूप में *श्री वनारामजी शोभाजी श्री मोती बाबा शिक्षण संस्थान रानी के वर्तमान में अध्यक्ष है।आप लायंस क्लब रानी के अध्यक्ष पद पर आसीन रहे हैं।*
चांचोड़ी में श्री आई माताजी धर्म रथ भैल का बहुत भव्य बधावा किया गया, रात्रि में शानदार धर्म सभा हुई जिनमें माताओं बहनों और बांडेरुओं ने श्री आई माताजी के इतिहास को प्रेम पूर्वक श्रवण किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
चांचोड़ी के चंहुमुखी विकास और खुशहाली की मां श्री आई माताजी से कामना करता हूं -दीपाराम काग गुड़िया।

Recent Posts