पिताजी के स्मृति में सामाजिक कार्य हेतु दी दान राशि

मध्य प्रदेश। सिंघाना सीरवी समाज के वरिष्ठ कपड़ा व्यवसाई भगवानजी बर्फा (मुनीमजी) का आकस्मिक निधन हो गया था कोरोना काल के चलते यहां सीरवी समाज धर्मशाला में उनके पगड़ी रस्म कार्यक्रम बारहवे के कार्यक्रम पर सीरवी समाज की रीति रिवाज एवं परंपरा अनुसार पगड़ी रस्म कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ एवं पंचों की उपस्थिति में कार्यक्रम व श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी संपन्न हुआ इस कार्यक्रम पर इनके पुत्र जगदिश बर्फा , मोहन बर्फा , दिलीप बर्फा, द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में सामाजिक कार्य हेतु स्वैच्छिक दान राशि दी गई जिसमें
1. आई माता मंदिर सिंघाना – 21,000/-
2. माँ हरसिद्धि गौशाला सिंघाना – 11,000/-
3. आई माता मंदिर ग्राम साला (वाटर कुलर फिल्टर मसीन)
4. आई माता मंदिर बोरूद – 2100/-
5.आई माता मंदिर मेहताखेड़ी -2100/-
6. आई माता मंदिर झापडी -2100/-
7. आई माता मंदिर दसवीं – 2100/-
8. आई माता मंदिर कुराडाखाल -2100/-
9.आई माता मंदिर जाजमखेड़ी -2100/-
10. आई माता मंदिर गुलाटी – 2100/-
11. आई माता मंदिर बालीपुर – 2100/-
12.आई माता मंदिर मनावर -2100/-
13. आई माता मंदिर टोंकी -2100/-
14. आई माता मंदिर लोहारी – 2100/-
15. आई माता मंदिर बाग -2100/-
16. सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी – 2100/-
17. आई माता मंदिर कोसवाड़ा – 2100/- को भी दान राशि दी गई इस पुनीत कार्य के लिए मां हरसिद्धि गौशाला, सीरवी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी एवं सीरवी समाज ने भी बर्फा परिवार को धन्यवाद दिया साथ ही श्रद्धांजलि देते पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि बर्फा परिवार हमेशा समाज हित के लिए आगे आकर समाज सेवा अग्रणी पंक्ति में रहता है

विजय राठौर सिंघाना
प्रतिनिधि दैनिक स्वदेश समाचार पत्र ✒️
दिनांक 13/09/2020
फोटो…2
मो .9993395624

Recent Posts