बेंगलुरु :–दिनांक 13/02/2021शनिवार माही बीज का पर्व बैंगलोर मे सीरवी समाज बैंगलोर पश्चिम सुंकदकट्टे बढेर भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बेंगलुरु/दिनांक 13/02/2021शनिवार माही बीज का पर्व बैंगलोर मे सीरवी समाज बैंगलोर पश्चिम सुंकदकट्टे बढेर भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विधायक मुनिरत्ना ने दीप जलाकर इस प्रोग्राम की अध्यक्षता की पुर्व उपमहापौर हेमलता गोपालय व आवास मंत्री सोमाणा ने सभा को संबोधित किया समाज को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया बैगलोर ग्रामीण जिला प्रमुख एन नृरसीमुर्ति ने पुरे समाज भवन का निरिक्षण किया व समाज द्वारा मुक पक्षियों के दाने पानी देने के व्यवस्था की प्रशंसा की समाज को हर तरह के सहयोग का आस्वासन दिया गोविन्द राज नगरपालिका पार्षद उमेश शेट्टी कावेरीपुरा पार्षद चेन्नापा मुडलपालिया पार्षद दासेगौड़ा कर्नाटक रक्षणा वेदिका के लोकेश गौड़ा अन्नपुर्णेश्वरी नगर पार्षद व मारवाड़ जंक्शन से भारतीय जनता पार्टी पाली जिला उपाध्यक्ष पुनाराम ने भी अपनी जीत मे प्रवासी बंधुओं के सहयोग की सराहना की इन सभी आगुंतकों ने इस वार्षिकोत्सव मे चार चाँद लगाऐ भजन प्रस्तुति सुरेशजी पारिक ने दी अध्यक्ष इन्द्र लाल के नेतृत्व मे सचिव भँवरलाल ने मंच संचालन किया सीरवी समाज बैंगलोर पश्चिम सुंकदकट्टे की कार्य कारिणी कमेटी भानाराम गेहलोत कोषाध्यक्ष घीसाराम.उपाध्यक्ष रुगाराम.लक्ष्मण पंवार. चुनाराम भायल चेलाराम आदि मौजूद रहे ।अध्यक्ष महोदय ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।

Recent Posts