बड़वानीसिर्वी इंटरनेशनल स्कूल में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बड़वानी /जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे के निर्देशन में सिर्वी इंटरनेशनल स्कूल करी, बड़वानी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत जोशी ने स्कूली छात्राओं को बताया कि अगर रास्ते में कोई आपको किसी प्रकार की टिका टिप्पणी करे या आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ करे तो वे डरे एवं घबराये नही बल्कि इसकी शिकायत अपने माता-पिता, शिक्षक या किसी निकटतम व्यक्ति से करे। इसकी जानकारी पुलिस या चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 या 100 नम्बर पर देवे या विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी में आकर भी शिकायत कर सकती है।
शिविर में श्री जोशी ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने अंदर की शक्ति को पहचाने एवं स्वयं की रक्षा करे। उन्होने बालिकाओं को पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा कानून की भी जानकारी विस्तार से दी।
शिविर में उपस्थित सिविल जज श्री राहुल सोनी ने बच्चों को गुड टच-बैड टच के साथ-साथ अन्य कानूनी प्रावधान भी बताये। साथ ही शिविर में सिविल जज सुश्री इकरा मिन्हाज मेम ने विद्यार्थियो को साइबर सुरक्षा व उनके प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। साथ ही साथ सब इंस्पेक्टर जॉनी चारोल मेम ने यातायात नियम, महिला अपराध, पुलिस थाना आदि महत्वपूर्ण विषयो पर मार्गदर्शन दिया । अंत मे सभी सम्मानीय अतिथियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया । शिविर में पैरालीगल वालियंटर्स श्रीमती अनिता चोयल एवं श्री नरसिंह माली, संस्था स्कूल प्राचार्य श्री विनोद परमार, श्री गोविन्द भायल, श्री अनुराग अहीर इंजी अशोक राठौर सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र लछेटा ने किया ।

Recent Posts