मध्यप्रदेश ग्राम रेहगुन ,बड़वानी (म.प्र) में स्व. श्रीमती जीव बाई काग के पगड़ी रस्म सम्पन्न

मध्यप्रदेश । ग्राम रेहगुन ,बड़वानी (म.प्र) में स्व. श्रीमती जीव बाई काग के पगड़ी रस्म में जिला संगठन बड़वानी , ग्राम के पंचों और नगर इकाई के अध्यक्ष के सहयोग से काग परिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा भेट किया गया । स्व.श्रीमती जीव बाई काग पति स्व. खेमाजी जी काग की स्मृति में उनके पुत्र मांगीलाल जी , लुणाजी , गोमाजी , बद्री जी की ओर से श्री आई माता जी धर्मशाला के लिए गैस की भट्टी दान स्वरूप भेंट की गई । और साथ ही सीरवी इंटरनेशनल स्कूल करी, बड़वानी को 3100/- रु राशि भेट की गई । कार्यक्रम में उपस्थित पुर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलाल जी मुक़ाती ,अखिल भारतीय सीरवी महासभा म. प्र ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष कालूराम जी लछेटा , ज़िला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी , प्रदेश प्रतिनिधि रणछोड़ जी पटेल , सीरवी इंटरनेशनल स्कूल बड़वानी के प्राचार्य विनोद जी परमार ,शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश जी मुकाती , प्रांतीय राजनीति सचिव राजू जी मोगरे ,उज्जैन ट्रस्ट के सह उपाध्यक्ष बद्री जी चौधरी पुर्व प्रांतीय राजनीति सचिव पन्नालाल जी मोगरे ,दिनेश जी देवड़ा प्रदेश प्रतिनिधि गांव के पंच बाबूलाल जी गेहलोत ,मोहन जी मुकाती ,जगदीश जी राठौर ,बाबूलाल जी सोलंकी ,सांई जीवनधारा हॉस्पिटल बड़वानी के ओनर आनंद जी मारू , हेमंत जी बारचे ,आकाश जी मुकाती ,डॉ चक्रेश जी पहाड़िया ,डॉ जय पाटीदार ,डॉ पंकज जी पाटीदार ,डॉ देवेंद्र जी यादव,   पन्नालाल जी परमार ,सीरवी समाज शिक्षण समिति आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जी लछेटा ने किया ।

Recent Posts