मनावर। ग्राम जाजमखेड़ी में सिर्वी प्रीमियर लीग की रात्रिकालिन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बालीपुर धाम के संतश्री योगेशजी महाराज द्वारा किया गया था। जिसका समापन रविवार रात्रि को संपन्न हुआ।

ग्राम जाजमखेड़ी में रात्रिकालिन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
विजेता टीम को किया पुरस्कृत
मनावर। ग्राम जाजमखेड़ी में सिर्वी प्रीमियर लीग की रात्रिकालिन टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बालीपुर धाम के संतश्री योगेशजी महाराज द्वारा किया गया था। जिसका समापन रविवार रात्रि को संपन्न हुआ।

प्रीमियर लीग का शुभारंभ मैच जाजमखेड़ी व टोंकी के बीच हुआ। जिसमें जाजमखेड़ी टीम विजयी हुई। सिर्वी प्रीमियर लीग का फाइनल मैच दुर्गा क्रिकेट क्लब कुराडाखाल व आईजी क्रिकेट क्लब पिपरनी के बीच खेला गया, जिसमें पिपरनी की टीम विजयी हुई। इस क्रिकेट महाकुंभ में 24 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मनावर, गंधवानी, सरदारपुर तहसील की कुल 32 टीमों ने 13 दिनों तक टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का परिचय दिया। सिर्वी महासभा के मनावर, गंधवानी व सरदारपुर तहसील युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 25 हजार 521 लखन काग गंधवानी की ओर से प्रथम विजेता टीम पिपरनी सरदारपुर, द्वितीय पुरस्कार 12 हजार 222 ओम सोलंकी की ओर से द्वितीय विजेता टीम कुराडाखाल, तृतीय पुरस्कार 6 हजार 666 लोकेश मुकाती वीआईपी मनावर की ओर से तृतीय विजेता टीम मनावर को दिया गया वही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 2 हजार 222 का पुरस्कार देवेन्द्र सतपुड़ा के सौजन्य से दिया गया।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में अभा सिर्वी महासभा के केंद्रीय संरक्षक कैलाश मुकाती, टीकम पंवार लोहारी,जिला परगना अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती,उज्जैन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष ओम सोलंकी, ओंकारेश्वर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष भानालाल सोलंकी,तहसील अध्यक्ष संदीप सेप्टा सिंघाना,महासचिव राजू देवड़ा बालीपुर, कुक्षी तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र शिंदे, पूर्व प्रांतीय मीडिया प्रभारी मुकेश गेहलोत डेहरी,लखन काग गंधवानी, पूर्व युवा परिषद प्रान्तीय उपाध्यक्ष मोहन बर्फा कोणदा, डा. विष्णु बर्फा आली, मीडिया प्रभारी विजय राठौर सिंघाना, महेश्वर ट्रस्ट सदस्य लक्ष्मन परिहार,आदि उपस्थित थे। स्व. कपिल सोलंकी की स्मृति में प्रत्येक मैच में मैन आफ दी मैच ट्राफी व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की टीमों को शंकर सोलंकी के द्वारा पुरस्कारो का वितरण किया गया। लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनीष राठोर कुराडाखाल, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गोकुल चैधरी पिपरनी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज दीपक राठौर कुराडाखाल आदि को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सोहन वीआईपी व मैच में कमेंट्री मोहनलाल पंवार एवं बाबूलाल राठौड़ द्वारा की गई। स्वागत भाषण समाज के युवा संगठन जिलाध्यक्ष नरेन्द्र देवड़ा ने किया व आभार युवा संगठन तहसील अध्यक्ष हरिश लछेटा ने माना।

फोटो21एमवीआर04 मनावर के ग्राम जाजमखेड़ी में सिर्वी प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए अतिथि।

विजय राठौर सिघाना
तहसील मीडिया प्रभारी
अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संगठन — मनावर

21/03/2022

Recent Posts