महाराष्ट्र :-अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार 14 अगस्त 2022 को खारघर वडेर मे चुनाव संपन्न कराए गए।

महाराष्ट्र :-अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत की नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार 14 अगस्त 2022 को खारघर वडेर मे चुनाव संपन्न कराए गए।
अखिल भारतीय सीरवी महासभा द्वारा श्री चंदुलालजी भायल(पुणे)को विधिवत रुप से चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव अधिकारी ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने की प्रतिबद्धता के साथ 14 अगस्त 2022 रविवार को चुनाव कराने की घोषणा की। चुनावी दंगल में जोर आजमाइश करने के लिए सीरवी समाज महाराष्ट्र प्रांत के नामचीन, विविध पृष्टभूमि वाले सामाजिक ओहदे में अग्रणी महानुभावों ने अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी के समक्ष दाखिल किया। महाराष्ट्र प्रांत के सबसे प्रतिष्ठित अध्यक्ष पद के लिए श्री अमरचंद जी सेपटा, श्री दिनेश कुमार जी गेहलोत और श्री जितेंद्र जी सेप्टा ने अपनी दावेदारी पेश की। दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए श्री पेमाराम जी चौधरी,श्री शैशाराम जी भायल और श्री मगाराम जी मुलैवा मैदान में थे। महासचिव पद के लिए एक मात्र नामांकन श्री रामलाल जी काग ने पेश किया। युवा प्रकोष्ठ के लिए दिनेश देवडा़ और राजेश चौधरी आमने सामने थे। महाराष्ट्र प्रांत की महिला मंडल अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती कमला पंवार और श्रीमती प्रमीला बर्फा ने अपने नामांकन पेश किए। महासचिव पद के लिए मंजु मुलैवा, कोषाध्यक्ष पद के लिए संगीता सिन्दड़ा ने अपना नामांकन पत्र पेश किया। सभी प्रत्याशी समाज सेवा में अपनी भागीदारी और भावी जिम्मेदारियों के प्रति उत्साहित नज़र आए। प्रत्याशियों ने चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सभी बडेरों का दौरा किया और मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और सदस्यों से अपने समर्थन में वोट मांगा। चुनावी रणभेरी बजने के बाद लगभग सप्ताह भर चली चुनावी गहमा गहमी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के हर रंग में सरोबार उत्साह और उमंग साफ नजर आ रहा था। महिला मंडल के चुनावों में एकता का ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए श्रीमती प्रमिला बर्फा ने अपना समर्थन अध्यक्ष पद के लिए श्रीमती कमला पंवार को देकर अपना नामांकन वापस ले लिया। रविवार 14 अगस्त को खारघर वडेर मे चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए व्यवस्था चाक चौबंद की गई। चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एक महिला सदस्य एवं दो महासभा सदस्य के साथ प्रत्येक वडेर से कुल सात सदस्य को मतदान करने का अधिकार दिया गया। मतदान महासभा के आजीवन सदस्य ही कर सकते हैं उसके लिए महासभा ने एक विशेष व्यवस्था के तहत सदस्यता शुल्क की राशि जमा कर प्रांतीय महासभा की सदस्यता ग्रहण करने वाले स्वजातीय बन्धुओ को विशेष मतदाता का अधिकार प्रदान किया गया। चुनाव आयोग द्वारा जारी कुछ दिशानिर्देशों को लेकर संशय की स्तिथि पैदा हुई।कुछ लोगों ने व्यवस्था पर उंगुली उठाकर अपना विरोध दर्ज कराया। आम सहमति से कार्यकारिणी के गठन के प्रयास के क्रम मे सभी वडेरो के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों के साथ चर्चा की गई ताकि सामाजिक एकता को दलगत राजनीति के कारण किसी प्रकार की आँच ना आए। निर्विरोध चुनाव पर जब बात नही बनी तो आखिरी में मतदान का सहारा लिया गया। चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत बेलेट पेपर से अलग अलग पदो के लिए अलग अलग मतदान केन्द्र बनाये गये थे। सभी ने बारी बारी से शांतिपूर्वक मतदान किया। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष एवं पाली सांसद श्री पी पी चौधरी इस चुनावी प्रक्रिया के साक्षी बने। चुनाव अधिकारी ने देर रात परिणाम घोषित कर विजेताओं के नाम का एलान कर दिया। *श्री दिनेश कुमार गेहलोत ठाणे* ने अखिल भारतीय सीरवी महासभा- महाराष्ट्र के प्रांतीय अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। उपाध्यक्ष पद के लिए श्री पेमाराम जी गेहलोत चूने गए। महासचिव के पद के लिए श्री रामलाल जी काग को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया युवा अध्यक्ष पर श्री राजेश गेहलोत ने जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष के पद पर नामांकन पत्र नहीं आने पर चुनाव प्रक्रिया के पश्चात श्री महेन्द्र बर्फा गोरेगांव को निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाया गया, साथ मे महासभा की महिला मंडल का चुनाव निर्विरोध रहा। सर्वसम्मति से श्रीमती कमला पंवार को अध्यक्ष चुना गया। महासचिव पद पर श्रीमती मंजु मुलैवा के नाम की मोहर लगी। उपाध्यक्षा के पद के लिए श्रीमती प्रमिला बर्फा एवं कोषाध्यक्षा पद के लिए श्रीमती संगीता सिन्दड़ा आम सहमति से चुनी गई। महाराष्ट्र प्रांतीय महासभा चुनावो मे श्री JK चौधरी CA, एवं चुन्ननीलाल चौधरी CA, साहब के साथ खारघर वडेर की समस्त कार्यकारिणी की विशेष एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही, सभी विजेताओं एवं समस्त कार्यकारिणी को सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम वेबसाइट परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

सूचना संकलन एवं सम्पादन✒️
प्रवीण कुमार राठौड़
संपादक
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts