महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीरवी समाज द्वारा सहायतार्थ खाद्य पदार्थ दवाइयां का सहयोग

महाराष्ट्र । जिलों में बारिश कहर बनकर बरस रही है, लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. मूसलाधार बारिश का नतीजा है कि सड़कों से लेकर कॉलिनियां तक पानी में डूब चुकी हैं कोल्हापुर, सतारा, सांगली और अकोला में जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं कोल्हापुर में पंचगंगा नदी वारना नदी में आए उफान के बाद हालात बिगड़ गए लाखों लोग बाढ़ में फंसे हैं

महाराष्ट्र में मची तबाही के बाद देश भर से मदद के हाथ बढ़ने शुरू हो गए हैं। भारी बारिश के कारण प्रभावित स्थानीय लोगों की सहायता के लिए पुणे शहर से सीरवी समाज बन्धुओं ने उनकी मदद के लिए आगे आयें। पीड़ितों के लिए सीरवी बंधुओं द्वारा सहायतार्थ खाद्य पदार्थ दवाइयां कपड़े एवं अन्य सामान की किट, सोमवार 12 अगस्त को नगरसेवक प्रविन भालेकर के साथ भिजवाया गया। सीरवी सामाजिक बंधुओं ने कहा की आपदा किसी पर कहीं भी आ सकती है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर मदद करनी चाहिए और इंसानियत का फर्ज अदा करना चाहिए। बन्धुओं ने कहा कि हमने अपने जीवन का लक्ष्य बना रखा है कि गरीबों पीड़ितों की मदद हर हाल में करेंगे। इस मौके पर बाबूलाल सीरवी, भंवरलाल सीरवी,जगदीश सीरवी, मदन भायल,मदन सिन्दड़ा, गनसाराम भीकाराम चौधरी, भरत पंवार सीरवी सहित अन्य लोग मोजूद रहें। यह जानकारी पुणे से भरत पंवार के द्वारा दी गई।

प्रस्तुति- सोनू सीरवी ( पुणे महाराष्ट्र )
प्रतिनिधि- सीरवी समाज संपूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts