नवरात्रि शुरू होने के साथ मचने लगी सीरवी समाज के आईमाता मंदिर परिसर में डांडिया-गरबा की धूम, मां के जयकारों से गूंज उठा  मंदिर

मैसूरु। यहाँ के केआरएस रोड़ स्थित श्री सीरवी समाज (पं.) मैसूरु के तत्वावधान में शनिवार को श्री आईजी सेवा संघ, श्री आईजी सीरवी गैर मंडल व् श्री आईजी महिला मंडल सदस्यों ने आईमाता मन्दिर व परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना के साथ माँ दुर्गा की पूजा की गई। नवरात्र के प्रथम दिन महिलाओं एवं पुरुषों के लिए गरबा डांडिया रास तथा बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। अध्यक्ष  मोटाराम सोलंकी ने बताया की विजय दशमी तक दशहरा महोत्सव के तहत प्रतिदिन धूमधाम से कई आयोजन होंगे। संत श्री रमनराम जी महाराज के सानिध्य में भजन, कीर्तन-सत्संग हुआ। कलश स्थापना पर  समाज के अध्यक्ष मोटाराम सोलंकी, कोषाध्यक्ष ओगड़राम गेहलोत, सेवा संघ अध्यक्ष त्रिलोकराम परिहार, सचिव रूपाराम् राठौड़, गैर मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, महिला मण्डल अध्यक्ष शीला सोलंकी, सचिव सन्तोषी देवी गेहलोत सहित कही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Recent Posts