मैसूर :- साइकिल रेसलर महेश सीरवी ने पहली बार चामुंडा मंदिर हिल्स पर 21 बार उतार-चढाव कर रेसलिंग मे नया कीर्तिमान स्थापित किया।

मैसूरु :- बुधवार 30 अक्टूबर को मैसूर सिटी के समीप प्रसिद्ध चामुंडेश्वरी माता का मन्दिर पहाड़ के ऊपर स्थित हैं यह मन्दिर चारो और पहाड़ों से गिरा हुआ हैं और यह चामुंडी हिल नाम से विख्यात हैं। जो धरातल से पहाड़ के ऊपर स्थित मंदिर की ऊंचाई राउंड रोड़ राश्ते से जाता है। इसमे 5250 मीटर तक का कठिन रास्ता जो पूरी चढ़ाई गेन में है। हमारे सीरवी समाज के साइकिल रेसलर नाम से प्रसिद्ध महेश सीरवी ने 30 अक्टूबर 2019 को प्रातः 4.40 बजे साइकिल रेसलिंग की शुरूआत करते हुए रात्रि 11.20 बजे पर 21 बार उतार चढ़ाव कर 285 किलोमीटर सिर्फ 18 घण्टे 30 मिनिट में पूरा सफर तय करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया । बताया जा रहा है की यह साइकिलिंग रेसिंग में पहली बार उतार चढाव किया गया । राजस्थान के पाली जिले के बेरा काया मोहरा गांव के निवासी महेश सीरवी सुपुत्र ओगड़राम ने पहले भी राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ चुके है। राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिता स्पर्धा में अच्छा परफॉर्म किया है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई साइकिल रेसलिंग फ़्रांस के पेरिस में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रेषक:- दुर्गाराम सीरवी कोयम्बटूर तमिलनाडु

Recent Posts