यशस्वी प्रतिभा- नवचयनित IAS, डॉ.प्रकाश सीरवी का जोधपुर शहर मे हुआ बहुमान

जोधपुर/ कल दिनांक 15.10.2021 को नवचयनित IAS डॉ. प्रकाश सीरवी के मामाजी- डॉ. आशाराम चौधरी सोलंकी साहब द्वारा जोधपुर के कृष्णा नगर स्थित अपने निजी अस्पताल (श्री आईजी हॉस्पिटल एण्ड एक्टिव हेल्थ सेंटर) पर नवचयनित यशस्वी प्रतिभा डॉ. प्रकाश सीरवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह मे आदरणीय श्री गोपीलाल जी चांदावत (सेवानिवृत CMHO साहब) ने नवचयनित IAS डॉ. प्रकाश सीरवी को साफा पहनाकर, श्री भुराराम जी परिहार ने माल्यार्पण कर व डॉ. आशाराम जी के जवाईं साहब श्री प्रेमसिंह भायल S.E. (अधीक्षण अभियन्ता) महोदय ने नारियल प्रदान कर तथा उपस्थित सोलंकी परिवार की महिलाओं बहनो द्वारा डॉ. प्रकाश सीरवी साहब की धर्मपत्नि को शॉल ओढाकर व माल्यार्पण कर सादर अभिनन्दन किया गया।

मंचाशीन आदरणीय श्री गोपीलाल जी चांदावत, श्री प्रेमसिंह जी भायल, श्री भूराराम जी परिहार तथा उपस्थित श्री तुलसाराम जी देवड़ा श्री जगदीशचन्द्र जी आगलेचा, श्री गोपाराम जी पंवार ने अपने उद्बोधन मे फरमाया कि यह अखिल भारतीय स्तर की सर्वोच्च परीक्षा है जिसमे सफलता प्राप्त कर डॉ. प्रकाश जी सीरवी साहब ने हमारे सम्पूर्ण सीरवी समाज का गौरव बढाया है।

साथ ही फरमाया कि देश का प्रशासनिक तन्त्र मुख्यतः इन्ही भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के पदाधिकारियों द्वारा संचालित होता है जो समस्त भारत मे एक सुसंघठित विंग के रुप मे कार्य करते है।
अर्थात
उपरोक्त उच्च स्तर के पदाधिकारीगण समस्त भारत मे अपना प्रशासनिक अस्तित्व रखते है।
आज हमारा समाज समस्त भारत मे फैला हुआ है तथा सरकारी कर्मचारी / अधिकारी हो अथवा उद्धोगपति या व्यापारीगण सभी को विभिन्न मामलो को लेकर हमे प्रशासनिक सहायता की आवश्चकता रहती है।
IAS तथा IPS पदाधिकारीगण जो अखिल भारतीय स्तर की सुसंघठित एवं विस्तृत लॉबी है अर्थात उक्त स्तर के उच्च पदाधिकारीगण अपने पदस्थापन क्षेत्र मे ही नही, बल्की समस्त भारत मे अपना वर्चस्व रखते है अर्थात हमे सर्वत्र विधिक सहायता मिलेगा।

IAS डॉ. प्रकाश जी के मामाजी डॉ. आशाराम जी सोलंकी साहब ने समारोह मे उपस्थित सीरवी छात्रावास जोधपुर के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए फरमाया कि अपने चिकित्सकीय कर्तव्य पालन मे अति व्यस्त होते हुए भी मेरे भान्जे डॉ. प्रकाश ने IAS बनने का अटल लक्ष्य निर्धारित कर कठोर मेहनत व लगन के साथ परीक्षा की तैयारी की व आखिर कार अपने लक्ष्य मे विजय हासिल की। यह निःसन्देह अति प्रेरणात्मक एवं अविश्मरणीय उपलब्धी है आज मेरा परिवार ही बल्की समुचा समाज गौरवान्वित है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री तुलसाराम जी सीरवी देवड़ा साहब ने IAS महोदय का अभिनन्दन कर डॉ. प्रकाश सीरवी साहब से निवेदन किया कि शिक्षा के क्षेत्र मे निःसन्देश हमारा समाज उत्तरोतर प्रगति के साथ निरन्तर आगे बढ रहा है विद्यार्थीगण उच्चतम अंको के साथ परीक्षा परिणाम हासिल कर रहे है जिन्हे विभिन्न पदो के विरुद्ध प्रतियोगी परीक्षाओं मे चयन हेतु यदि सफलता के शिखर पर पहुँचने वाले आप जैसे अनुभवी पदाधिकारीगणों का मार्गदर्शन मिलता रहे तो परिणाम ओर भी बेहतर मिलेंगे।

डॉ. प्रकाश सीरवी साहब ने फरमाया कि निःसन्देह यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, मैं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के क्रम मे समय-समय पर स्वयं छात्रावास मे उपस्थित होकर अपने प्रत्यक्ष अनुभवो को साझा करते हुए प्रतिभागियों को अवश्य प्रोत्साहित करता रहुंगा।

सम्मान समारोह के दिन ही JEE Advanced 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तथा समारोह मे उपस्थित विद्यार्थी प्रवीण सीरवी पुत्र श्री ओमप्रकाश पंवार जिसने उक्त परीक्षा मे समस्त भारत मे “Over All (CRL Rank) 7474 वीं रैंक” व “OBC वर्ग (NCL Rank) 1400 वीं रैंक” हासिल कर सफलता प्राप्त करने पर नवचयनित IAS डॉ. प्रकाश सीरवी साहब ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिभा प्रवीण सीरवी को साफा व माला पहना कर विद्यार्थी का मनोबल बढाया।

डॉ. प्रकाश सीरवी साहब ने अभिनन्दन समारोह मे उपस्थित विद्यार्थियों को मार्गदर्शित करते हुए फरमाया कि विद्यार्थियों को अपनी दैनिक दिनचर्या की समय सारणी निर्धारित लक्ष्य के साथ सुव्यवस्थित करते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ कठोर मेहनत एवं लगन से अध्ययन करना चाहिए, परिणाम निःसन्देह उत्कृष्ठ ही मिलेगा।

सीरवी समाज जोधपुर के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आशाराम जी सोलंकी साहब ने अखिल भारतीय सीरवी समाज को गौरवान्वित करने वाले अपने भान्जे नवचयनित IAS डॉ. प्रकाश सीरवी की पीठ थपथपाकर आर्शिवाद प्रदान करते हुए सम्मान समारोह मे उपस्थित समस्त सदस्यों के धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मान समारोह सम्पन्न किया।
धन्यवाद

Recent Posts