राजस्थानी प्रवासी वारियर्स का हुआ सम्मान

राजस्थानी प्रवासी वारियर्स का हुआ सम्मान

शनिवार बेंगलूर :-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी भास्कर राव ने राजस्थानी प्रवासी कोरोना वारियर्स भाइयों जिन्होंने 2020 की पहली लहर व 2021 इस वर्ष जन कल्याण और जन जन तक आहार वितरण व जनसेवा मे बहुमुल्य योगदान दिया उन प्रवासी उत्तर भारतीयों को सीरवी समाज बैंगलोर पश्चिम् सुकंदकट्टे बडेर भवन मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस उपलक्ष मे स्थानीय कर्नाटक रक्षणा वेदिका के लोकेश गवड़ा,राजेश पारिक, व अग्रहार दासरहल्ली व्यापार संघ अध्यक्ष रमेश चावत लग्गेरे बडेर के अध्यक्ष ,सचिव व पदाधिकारी,महालक्ष्मी लेउट के सचिव ,समाजसेवी शिव शर्मा व सुकंदकट्टे समाज से संरक्षक वेनाराम बर्फा,इन्द्र लाल सोलंकी, अध्यक्ष रुगाराम चोयल,उपाध्यक्ष लक्ष्मण पंवार, कोषाध्यक्ष घीसाराम सोंलकी, रतनाराम पंवार,सहसचिव भँवरलाल गेहलोत, नारायणलाल सैणचा कमेटी सदस्य और समाज के बुजुर्ग व महिलाऐ मुडलपालिया व्यापार संघ के गोपाल शर्मा व राजस्थान गौसेवा सत्संग मंडल के भानाराम गेहलोत व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ए.डी.जी भास्कर राव का ढोल व थाली वाद्य द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया व आई माताजी का आर्शिवाद प्राप्त कर सभा को संबोधित किया प्रवासी बंधु गणों को सहयोग का आश्वासन दिया व खाने की व्यवस्था रखी गई ।

Recent Posts