राज्य स्तरीय स्पर्धा इंदौर में पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में मां – बेटे ने किया जिले का नाम रोशन , राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने की इच्छा फिटनेस के लिए की थी जिम ज्वाइन , स्पर्धा में भाग लेकर मां – बेटे ने पाया दूसरा- तीसरा स्थान

राज्य स्तरीय स्पर्धा • इंदौर में पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में मां – बेटे ने किया जिले का नाम रोशन , राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने की इच्छा फिटनेस के लिए की थी जिम ज्वाइन , स्पर्धा में भाग लेकर मां – बेटे ने पाया दूसरा- तीसरा स्थान

एक साल पहले फिटनेस के लिए मां ने जिम ज्वाइन की । अपने बेटे को भी जिम ज्वाइन कराई । इनकी मेहनत देख कोच ने जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लेने के लिए कहां । दोनों ने इस स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन किया और राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए । चार व पांच जून को इंदौर में आयोजित स्पर्धा में भाग लिया और मां ने दूसरा बेटे ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया ये कहानी जिले की सुनीता और उनके बेटे चेतन काग की है । जिम कोच मनीष गुप्ता ने बताया मां
सुनीता काग (उम्र 40 वर्ष) ने तीन अलग – अलग श्रेणी ( स्कॉट , बेंच प्रेस , डेड लिफ्ट ) 250 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
वहीं बेटे चेतन ने तीनों श्रेणियों में 270 किलोग्राम वजन उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया । उन्होंने बताया इंदौर में पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के माध्यम से स्पर्धा का आयोजन किया गया था । इसमें जिले से चार प्रतिभागियों का चयन हुआ था । इनमें से मां – बेटे ने दूसरा और तीसरा नंबर प्राप्त किया । सुनीता ने मास्टर वर्ग 63 किलोग्राम और चेतन ने सब जूनियर वर्ग 53 किलोग्राम में भाग लिया । अब ये प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तरीय स्पर्धा में भाग लेंगे ।

जानिए … किसने ,
किस श्रेणी में कितना वजन उठाया • सुनीता काग ने : स्कॉट ( कंधे पर वजन लेकर उठना – बैठना ) में 90 किलोग्राम वजन उठाया । बेंच प्रेस ( बेंच पर लेटकर वजन उठाना ) 55 किलोग्राम वजन उठाया । डेड लिफ्ट ( जमीन से उठाकर वजन को सीने तक लाना ) में 105 किलोग्राम वजन उठाया । •

चेतन ने स्कॉट ( कंधे पर वजन लेकर उठना – बैठना ) में 90 किलोग्राम वजन उठाया । बेंच प्रेस ( बेंच पर लेटकर वजन उठाना ) 60 किलोग्राम वजन उठाया । डेड लिफ्ट ( जमीन से उठाकर वजन को सीने तक लाना ) में 120 किलोग्राम वजन उठाया ।

पेशे से शिक्षक हैं सुनीता काग पावर लिफ्टिंग में जिले का नाम रोशन करने वाली सुनीता काग ने बताया वह पेशे से शिक्षक है और अपनी फिटनेश के लिए जिम ज्वाइन किया था । लेकिन कोच के कहने पर उन्होंने स्पर्धा में भाग लिया और सफलता मिली
। जिम में वह और उनके दो बच्चे फिटनेस के लिए आते है । उनका कहना है कि अब वह और आगे जाना चाहती है । इसलिए राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला तो उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करेगी ।

Recent Posts