श्री आईजी युवा मंच” द्वारा आयोजित ‘तेरहवां प्रतिभा सम्मान समारोह’ दि.1 दिसंबर 2019 रविवार को बिबवेवाडी वडेर, पुणे

प्रिय आत्म स्नेही बंधुगणो सादर जय माताजी की । सीरवी समाज के समस्त सदस्यों को यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि “श्री आईजी युवा मंच” द्वारा आयोजित ‘तेरहवां प्रतिभा सम्मान समारोह’ *दि.1 दिसंबर 2019 रविवार(* समय – *दोपहर 1 बजे से)* को *बिबवेवाडी वडेर, पुणे* में होने जा रहा है।

मुख्य अतिथि- श्रीमान दीपाराम जी काग सीरवी गुडिय़ा
(पूर्व सी.बी.ओ.रायपुर, वर्तमान प्रिंसिपल पिपलिया कलाँ राजस्थान)
कार्यक्रम अध्यक्षता-
श्रीमान खिंवराजजी परमार
(अध्यक्ष श्री गोडवाड़ सिरवी क्षत्रिय समाज, बिबिबवेवाडी, पुणे)
विशिष्ट अतिथि-
*श्रीमती उषा जी सिरवी(हैदराबाद)
*श्रीमान खींवारामजी प्रधानाचार्य (पाली)
*श्रीमान डाॅ. मनोहर सिरवी साइंटिस्ट (पुणे )
*श्रीमान पुनारामजी चोयल ( ARCS)किरवा (पाली)
*श्रीमान देवाराम जी (आईजी बाल संस्कार केंद्र, हैदराबाद)
*श्रीमान सोहनलाल जी सिरवी (सिनला/पुणे)
*माननीय अतिथी – अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी*
*श्री गोडवाड़ सिरवी क्षत्रिय समाज,बिबवेवाडी
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज, कासरवाडी
*श्री राजस्थान सिरवी मंडल, नेहरू नगर
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज काळेवाडी
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज भोजापुर
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज,निगडी
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज, हडपसर
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज,घोरपडी
*श्री जय भवानी सेवा संस्था, संजय पार्क
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज, वडगाव शेरी
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज कोथरूड
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज,वाघोली
*श्री सिरवी क्षत्रिय समाज, चाकण
*श्री आईजी सेवा संघ औध
(पुणे महाराष्ट्र )
कार्यक्रम रविवार दिनांक 1 दिसंबर 2019 को दोपहर 1 बजे से सुरू होंगा ।
कार्यक्रम स्थल- श्री गोडवाड़ सिरवी क्षत्रिय समाज, श्री आई माताजी, मंदिर, बिबवेवाडी, पुणे (महाराष्ट्र )
इस सामाजिक कार्यक्रम में समाज की कुल 240 विद्यार्थी प्रतिभाओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।साथ ही चयनित चित्रकारी व सांस्कृतिक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में श्री आईजी युवा मंच द्वारा समाज के दो सेवाभावी बंधुओं बनाम प्रतिभाओं को भी स्मृतिचिन्ह देकर “समाजसेवा रत्न पुरस्कार”से सम्मनित किया जाएगा।
*स्व.श्री.डॉ. पुखराज जी, बिलाड़ा (जोधपुर)
* श्रीमान हीराराम जी गहलोत, सोनाई मांझी (पाली)

*पूर्व समाज सेवा रत्न* *श्रीमान नेनाराम जी पेमाराम जी परिहार, देसूरी/ पुणे
*श्रीमान नरींगरामजी केनाजी काग , पिलोवणी/ठाणे
*श्रीमान दलपतसिंह जी हाम्बड , बिलाड़ा (राजस्थान)
*स्व. श्री. चेनाराम जी पी. परमार (गुडा जैतसिंग) *श्रीमान जसारामजी खुमाजी लचेटा, रामपुर/ चेन्नई
*श्रीमान रामलाल जी सैणचा रामपुरा/ गांधीधाम (गुजरात)
*श्रीमान दानाराम जी खरताराम जी राठौड़ (निंबाड़ा, पाली)
इस सामाजिक कार्यक्रम में आप सहर्ष सादर आमंत्रित हैं। आप श्री से निवेदन है कि… आप आवश्यक रूप से पधारकर सामाजिक प्रतिभाओं
का हौसला बढानें में अपना सहयोग प्रदान करावें।

निवेदक – श्री आईजी युवा मंच

Recent Posts