श्री आईमाता मंदिर जिडीमेटला हैदराबाद में नवरात्र उत्सव का शुभारंभ 29 सितंबर से

हैदराबाद i शारदीय नवरात्री को लेकर निजाम की नगरी हैदराबाद के देवी मन्दिरों में तैयारियां शुरु हो गई है। सुभाषनगर जिडीमेटला स्थित श्रीआईमाताजी मन्दिर में 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक नवरात्री उत्सव मनाया जाएगा। नवरात्री महोत्स्व का आयोजन सीरवी समाज जिडीमेटला के सानिध्य में होगा । अध्यक्ष श्रीबाबुलालजी और सचिव श्रीसोहनलालजी ने बताया की 29 सितम्बर को शाम 9:15 बजे से भजन संधिया होगी जिसमे राजस्थान से पधारे भजन सिंगर कविता पवार सम्पूर्ण रात्रि अपने मधुर वाणी से भजन सुनाएगी जिसका सीधा-प्रसारण Youtube चैनल BRS Rajasthani और फेसबुक पेज BRS Rajasthani मिडिया हैदराबाद पर होगा। दिनांक 30 सितम्बर से दिनांक 07 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं 8:15 बजे से 11.30 गरबा का आयोजन जिसमें महिला व बालगोपाल और पुरुषो द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी ।आईमाता मंदिर व परिसर को रंग रोगन जगमग लाइट से सझाया जा रहा हैं।

Recent Posts