श्री कीर्तन सीरवी को “मेंटल एडिशन कप” में विश्व में दूसरा और भारत में पहला स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।

हौसलों की उड़ान में कितनी भी बाधाएं क्यों न हो हौसलों के द्वारा उड़ान कायम रहती है।
सीरवी समाज को गौरवान्वित करने वाला होनहार श्री कीर्तन सीरवी सुपुत्र श्री तेजाराम जी परिहार माता श्री अनीता देवी परिहार नारलाई हाल मुकाम वापी, गुजरात को “मेंटल एडिशन कप” में विश्व में दूसरा और भारत में पहला स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई।

हमारे समाज की प्रतिभा श्री कीर्तन सीरवी ने टर्की मे आयोजित “इंटरनेशनल मेंटल मैथ कॉम्पिटिशन ओपन 2019” की प्रतियोगिताओं में भाग लेने 10 साल के कीर्तन सीरवी दिनांक 12 दिसंबर को टर्की पहुंचे तथा आज “मेन्टल एडिशन कप” में कीर्तन सीरवी ने इंटरनेशनल मेंटल मैथ कॉम्पिटिशन जो तुर्की में आयोजित हुआ था उसमें माँ आईजी की कृपा से मेन्टल एडीशन ओपन कैटिगरी में द्वितिय स्थान / सिल्वर मेडल जीता और मेन्टल एड़ीशन किड्स केटेगरी में चैंपियन बना ट्रॉफी और गोल्ड मेडल जीता और मेन्टल कैलेंडर डेट में किड्स केटेगरी में थर्ड स्थान लाया तथा ब्रोंज मेडल जीता।

इस प्रतियोगिता में 13 देशों के 163 प्रतियोगी ने भाग लिया कीर्तन सीरवी ने भारत देश के साथ-साथ सीरवी समाज व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
श्री कीर्तन सीरवी, सीरवी सन्देश पत्रिका के पूर्व सम्पादक महोदय आदरणीय श्री पुखराज जी गहलोत साहब के दोहिते है तथा इस उपलब्धि मे पूर्व संपादक महोदय का प्यार दुलार व मार्गदर्शन विशेष श्रेयकार रहा हैं।

Recent Posts