श्री सीरवी समाज समस्त कर्नाटका COVID 19 से निपटने के लिए सहयो

कर्नाटका :- बेंगलुरु शहर के समस्त सीरवी समाज की संस्थानों की ओर से कोरोना महामारी में उभरे हालात से निपटने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री बी.एस. येड्डियूरप्पा को मुख्यमंत्री राहत कोष में 21.74 लाख एवं PM CARE में 19 लाख का सहयोग किया गया। गुरुवार को समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधकारियों का प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चेक एवं नेफ्ट की डिटेल प्रदान की गई।
इस दौरान बोमनाहल्ली के विधायक सतीश रेड्डी ने सिरवी समाज द्वारा बेगलुरु के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे जनसेवा के कार्यो से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने समाज के कार्यो की सराहना करते हुए महामारी के वक्त किये जा रहे सहयोग के लिए समाज का आभार व्यक्त किया।
प्रतिनिधि मंडल में श्री सिरवी समाज ट्रस्ट कर्नाटक बलेपेट के अध्यक्ष शोभाराम चोयल, सचिव नारायणलाल लचेटा, विरमराम सोलंकी,
श्री सिरवी समाज एचएचआर लेआउट के अध्यक्ष फाउलाल परिहारिया, सचिव लक्ष्मणराम आगलेचा
श्री सिरवी समाज सुंकदकटे के अध्यक्ष श्री इंदरलाल सोलंकी सचिव भवरलाल गहलोत
श्री सिरवी समाज ट्रस्ट लिंगराजपुराम के उपाध्यक्ष अन्नाराम परीहारिया सचिव किशनलाल चोयल
सहित समस्त सीरवी समाज के गणमान्य भामाशाह मौजूद रहे

प्रेषक:- नारायण लाल सैणचा बेंगलुरु

Recent Posts