सीरवी क्षत्रीय समाज के 10वें वार्षिक समारोह में प्रो. कोटवाल का सम्मान

भोपाल । गुजराती समाज भवन लिंक नम्बर एक पर सीरवी क्षत्रीय समाज की और से दसवां वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
यह आयोजन समाज की अधिष्ठाती देवी आई माताजी अम्बाजी के प्राकट्य दिवस के रूप में हर साल भादो तीज पर होता हैं। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम इस साल भी हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सीरवी समाज के अध्यक्ष प्रो. पी सी कोटवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पहले समाज के सचिव दिलीप पवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। आई माताजी और सीरवी समाज के इतिहास पर आधारित पुस्तक ‘आई माता पुराण’ लिखने पर प्रो. कोटवाल का सम्मान भी किया । इस दौरान युवा कलाकारों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुरियां दीं। इस मौके पर युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य बाबूलाल, बद्री काग, वीरेंद्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Recent Posts