सीरवी समाज के दो सेवानिवृत सैनिको का गृह ग्राम पहुंचने पर किया सम्मानित

सीरवी समाज के दो सेवानिवृत सैनिको का गृह ग्राम पहुंचने पर किया सम्मानित
मनावर-जाजमखेड़ी ( मध्यप्रदेश ): ग्राम जाजमखेड़ी के सिर्वी समाज के दो सैनिक भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे। सैनिक देवीलाल सोलंकी व पप्पू सेफ्टा का सोमवार को ग्राम जाजमखेड़ी में सम्मान समारोह आयोजित कि या गया। परिवार व समाजजनों ने पुष्पमाला से स्वागत कर मनावर से जूलुस के रुप में ग्राम जाजमखेड़ी लाया गया। थाना परिसर से प्रारंभ होकर सैनिकों को खुले वाहन में सवार कर वाहन रैली एवं ढोल-ढमाकों के साथ अपने ग्राम जाजमखेड़ी तक ले जाया गया। सैनिकों का जाजमखेड़ी में प्रवेश कर पूरे ग्राम के सर्वसमाज की महिला व पुरुषों ने स्वागत कि या। पश्चात सिर्वी समाज की धर्मशाला में मंच पर सैनिक देवीलाल सोलंकी, सैनिक पप्पू सेफ्टा, अभा सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कै लाश मुकाती, राष्ट्रीय कवि मुके श मोलवा, उद्योगपति राजेश बंसल, जनचेतना विकास समिति के अध्यक्ष विपिन गंगवाल, कै लाश शर्मा, सिर्वी सकलपंच अध्यक्ष बसंतीलाल चोयल व सैनिकों के माता-पिता उपस्थित थे। स्वागत भाषण शिक्षक अशोक सोलंकी ने दिए। सैनिक देवीलाल सोलंकी ने अपने 26 वर्ष के अनुभव बताते हुए युवाओं से आव्हान कर देश की रक्षा में अधिक से अधिक योगदान देने की बात कही। सैनिक पप्पू ने भी 17 वर्ष देश के विभिन्न प्रांतों में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में कोई सेना में भर्ती होना चाहता है तो वह संकल्प लें। उन्हें मेरी आवश्यकता लगे तो मैं हमेशा तत्पर हूं। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सोलंकी ने कहा कि हिंदू समाज के गौरव इन वीर सैनिकों ने अपने सेवाकाल में देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। ग्राम जाजमखेड़ी के इन माटी के लालों ने गांव का गौरव बढ़ाया है। हिंदू समाज के युवा, संस्कारों से आगे जा पाएंगे। इसके लिए माता-पिता राम-सीता के संस्कारों का अनुसरण करेंगे तो उनके घरों में निश्चित ही संतान लव-कुश होगी। इसमें कोई संदेह नहीं। कवि मुकेश मौलवा ने इन दोनों वीर सैनिकों के सेवाकाल की प्रसंशा करते हुए बधाई दी व आव्हान किया कि देश को ऐसे ही जाबाजों की आवश्यकता है। संचालन सोहन सोलंकी ने किया। आभार डॉ. गोपाल बर्फा ने माना। राधेश्याम मुकाती, दिनेश सोलंकी, सुनील परिहार, अजय सोलंकी, पारस सोलंकी, सोहनलाल सेफ्टा, नयन चोयल, मदन अजनेर, आदित्य सोलंकी आदि युवा व समाजजन उपस्थित थे।
प्रतिनिधि : मनोज सीरवी,कुक्षी ( मध्यप्रदेश )
सीरवी समाज सम्पूर्ण भारत डॉट कॉम

Recent Posts