सीरवी समाज तन्डियारपेट लॉक डाउन के दौरान ऐसे गरीब व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं

चेन्नई । कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा संकट उन लोगों के सामने आ गया है जो रोज कमाते और खाते हैं। सरकार के साथ ही तमाम संगठन भी इस वर्ग की मदद को आगे आए हैं। जिसमें चेन्नई तन्डियारपेट में सीरवी समाज ट्रस्ट द्वारा ऐसे लोगों की मदद कर रहा हैं। ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए। इसके लिए सीरवी समाज तन्डियारपेट के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने महाभोज अभियान चलाने का निर्णय लिया, संस्था के अध्यक्ष सचिव नारायणलाल चोयल ने बताया लॉक डाउन के दौरान गरीब, मजदूर ,रेहड़ी पटरी वालों के सामने खाने का संकट पैदा न हो, इसलिए इस ‘महाभोजन अभियान की शुरुआत हुई है

तन्डियारपेट इलाके में रहने वाले के लिए  रोजाना सुबह करीब 250 लोगों के लिए नाश्ता व दोपहर करीब 250 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्थाकी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की इस स्थिति में गरीबों के भोजन का पूरा ध्यान रखा जाए।  यह जानकारी नवीन परिहारिया के द्वारा दी गई है

प्रस्तुति :- सुरेश सीरवी सिन्दडा़ ( चेन्नई )

Recent Posts