हैदराबाद कोरेमुला स्थित सीरवी समाज के धार्मिक आस्था के केंद्र श्री आईमाता मंदिर में माता के 604 वे अवतरण दिवस व पाचवें वार्षिक समारोह समाज बंधुओं के मध्य हर्षोल्लास मनाया

सीरवी समाज कोरेमुला का पाँचवा वार्षिक बिज महोत्सव संपन्न ।
हैदराबाद कोरेमुला स्थित सीरवी समाज के धार्मिक आस्था के केंद्र श्री आईमाता मंदिर में माता के 604 वे अवतरण दिवस व पाचवें वार्षिक समारोह समाज बंधुओं के मध्य हर्षोल्लास के साथ भादवा सुदी बिज रविवार 1 सितंबर को भव्यरूप से आयोजित किया गया, अध्यक्ष प्रभुराम परिहारिया , सचिव डायाराम लचेटा के संयुक्तरूप से बताया कि बीज महोत्सव में भादवा सुदी एकम को मंदिर प्रांगण में दोपहर 4:00 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल कलाकारों द्वारा पेश किए गये। रात्रि 9:15 बजे से एक शाम आई माताजी के नाम से राजस्थानी भजन सम्राट ओमप्रकाश मुंडेला व अर्जुन सीरवी ने मारवाड़ी अंदाज में आईमाता के भजन पेश कर देर रात तक समाज बंधुओं को नाचने पर विवश किया। इसी दौरान समाज बंधुओं द्वारा मध्यरात्रि श्री आई माता के मंदिर के लिए विभिन्न बोलियां लगाई गयी, जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महोत्सव के तहत श्री आई माताजी के मंदिर को भव्य रुप से पुष्प माला से सजाकर माँ आईजी का विशेष शृंगार किया गया। भादवा सुदी बीज 1 सितंबर रविवार प्रात वेला में भक्तों द्वारा मंदिर के चारों तरफ कीर्तन यात्रा से परिक्रमा लगाई गयी।एवं बोलीयां लगाने वाले भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना करने के बाद उनका पुष्पमाला से स्वागत किया। गया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष प्रभुराम परिहारियां ने अपने स्वागत भाषण में पधारे हुये सभी समाज बंधुओं को बीज महोत्सव की बधाई देते हुए समाज बंधुओं का तहे दिल से आभार प्रकट किया ।सचिव डायाराम लचेटा ने अपने कार्यकाल में समाज के हित में किए गए कार्य पर समाज को अवगत कराया एवं समाज बंधुओं को भादवा सुदी बीज की शुभकामनाएं देते हुए समाज के विकास कार्यों में हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। कोषाध्यक्ष पोकरराम पंवार ने गत वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया। इस अवसर पर समाज के कालूराम काग समाज को संबोधित करते हुए बताया कि तेलंगाना की धरा पर कोरेमुला स्थित बडेर में भव्य मंदिर के निर्माण कार्य समाज बंधुओं के सहयोग से अतिशीघ्र संपन्न कराया जाएगा । एवं समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे । इस अवसर पर पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया । pml seervi rajasthani flim यूट्यूब पर लाइव टेलीकास्ट ओर साउंड सिस्टम की व्यवस्था का संचालन पारस सीरवी द्वारा किया गया महोत्सव के सफल आयोजन में समाज के समस्त कार्यकारिणी ओर पधाधिकारीयो का विशेष सहयोग रहा।आईमाता के महोत्सव मे पधारे सभी समाज बंधुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। मंच का संचालन डायाराम लचेटा ने किया।अंत में यहां पधारे हुए समाज बंधुओं आभार प्रकट करते हुए अध्यक्ष प्रभुराम परिहारीया ने अपने कार्यकाल मे सभी पदाधिकारियों के सहयोग से भव्य मंदिर निर्माण ओर विकास कार्य पुर्ण कराने का भरोसा दिलाया।सचिव डायाराम लचेटा व पोकरराम पंवार ने धन्यवाद ज्ञापन कर सम्पूर्ण आयोजन को सफल होने पर समापन भाषण दिया।

 

Recent Posts