हैदराबाद बंडलागुड़ा सीरवी समाज खेलेगा रंगबिरंगे फुलों से होली।

हैदराबाद स्थित सीरवी समाज एल. बी. नगर वेलफेयर एसोसिएशन बंडलागुड़ा समाज के प्लाट, प्रांगण पर पदाधिकारियों एवम् समस्त कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों का कहना है कि इस होली पर्व से हम सब मिलकर पानी वाले रंगों का बिलकुल इस्तेमाल नहीं करंगे । हम होली खेलेंगे मगर खुशबुदार रंग बिरंगे फूलो से होली खेलेंगे । इस वर्ष होली के समय भारत में भी खतरनाक करोना वायर्स जैसी घातक ओर गंभीर बीमारी चल रही है, इसलिए हमें पहले से ही सावधानी से इस पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया। ताकि इस बिमारी की चपेट में हम नही आये, ओर बंडलागुड़ा प्लाट के प्रांगण पर चल रहे फागण के सुद देशी गीतों पर गैरीये नाचते-गाते हुए इस होली के देशी गीतों में खुशियों का भरपूर आंनद ले रहे है। संस्था की ओर से सभी सदस्यों को अनुरोध किया गया हे, ओर विशेष सुचना दि गई है कि अपने घर पर अपनो साथ, परिवार वालो के साथ, आप पानी वाले रंगों को बिलकुल इस्तेमाल नहीं करे।

यह जानकारी खंगारराम मुलेवा हयातनगर हैदराबाद द्वारा मिली।

Recent Posts