हैदराबाद स्थित – सीरवी एल बी नगर वेल्फेयर असोसिएशन बंडलागुड़ा प्लाट के प्रांगण में होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा पूरे विधि-विधान से हुई 

हैदराबाद स्थित – सीरवी एल बी नगर वेल्फेयर असोसिएशन बंडलागुड़ा प्लाट के प्रांगण में होलिका दहन से पहले होलिका की पूजा पूरे विधि-विधान से हुई  सबसे पहले होलिका पर रोली, हल्दी और गुलाल से टीका लगाया गया । इसके बाद जल, रोली, कच्चा सूत, बताशे, चावल, फूल, नारियल आदि को चढ़ाया गया । यह सब चढ़ाने के बाद होलिका के चारों ओर बच्चो को सात बार परिक्रमा दी गई । गैरियो द्वारा गैर नृत्य किया गया । अध्यक्ष जगदीश प्रसाद काग, उपाध्यक्ष वेनाराम चोयल, सचिव प्रकाश सेपटा , सह सचिव चुन्नीलाल पंवार , व कार्यकारिणी कमेटी एवम समस्त समाज बंधुओ ने बताया की यह हमारा प्रमुख त्योहार है और भारतीय इसे खूब धूमधाम से मनाते हैं. भारत ही नहीं दुनिया में जहां भी भारतीय समुदाय है वहां होली का त्योहार मनाया जाता है. होली जैसी परंपरा और उद्देश्य वाले कई त्योहार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है. आपको बता दें कि ये सभी त्योहार उन देशों के स्थानीय या लोक त्योहार की तरह हैं बिल्कुल वैसे ही जैसे होली भी आस्था का लोकपर्व है         

सीरवी समाज एल बी नगर वेल्फेयर असोसिएशन  मिडिया प्रभारी खंगारराम मुळेवा गुड़ा मोकमसिंह

Recent Posts