होली के रंग में सभी के सतरंगी चेहरे दिखाई दे रहे थे

 

सिंघाना (स्वदेश समाचार) रंगो का महापर्व होली यहां बड़े उत्साह के साथ नगर सिंघाना में मनाई गई यहां सोमवार को शीतला सप्तमी के दिन पूरे नगर में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा था यहां प्रातः से ही बाल गोपाल बच्चे एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते अपनी अलग ही मस्ती करते दिखाई दे रहे थे जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे होली का रंग सभी चढ़ता गया यहा एक दूसरे को हर कोई युवा बच्चे बूढ़े महिलाएं सभी एक दूसरे को रंग , गुलाल , लगाते दिखाई दिए और सभी के चेहरे लाल , गुलाबी, हरे , पीले, नीले , रंगों में दिखाई दे रहे थे और सभी के चेहरे पर सप्तरंगी होली का रंग एक समरसता के भाव दिखाई दे रहा था यहां हर गली मोहल्ला चौराहे पर होली की मस्ती में सभी दिखाई दे रहे थे साथ ही यहां सीरवी समाज महिला मंडल द्वारा आई माता मंदिर से फाग गैर यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं बालिकाओं ने भी बड़ी उत्साह उमंग के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए एवं फाग गीत गाते हुए इस होली के इस महापर्व को आनंद के साथ मनाया एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी वही युवा भी अलग-अलग ग्रुपों में डीजे ढोल पर नाचते हुए रंग गुलाल उड़ाते हुए होली की हुड़दंग मस्ती में दिखाई दे रहे थे मस्ती आनंद के साथ होली का आनंद लिया….!#

विजय राठौर सिघाना
दिनांक..16/03/2020
फोटो ..1

Recent Posts