3 किलोमीटर दूर स्थित गांव टेमरिया पूरा तक लाने- ले जाने का कार्य स्वयं के द्वारा निशुल्क किया जाता है, श्री शंकर काग

मध्यप्रदेश/ मनावर । शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ग्राम गुलाटी, तहसील मनावर जिला धार के प्रधान पाठक श्री शंकर काग सर के द्वारा स्वयं के खर्च पर मिनी ट्रैक्टर महिंद्रा शान खरीदा तथा जुगाड़ द्वारा उस पर बच्चियों को बैठने के लिए कुर्सियां और शेड बनवाया जिससे कि वर्षा व धूप से बचाव हो सके तथा प्रतिदिन उन्हें 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव टेमरिया पूरा तक लाने- ले जाने का कार्य स्वयं के द्वारा निशुल्क किया जाता है इस कार्य के लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपए का खर्च लगा इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में बच्चियों को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर व मोजे भी प्रदान किए जाते हैं गत सत्र 2018-19 मे शासन द्वारा गणवेश विलंब से प्रदान की गयी थी लेकिन श्री काग सर के द्वारा जुलाई माह मे ही दो जोडी गणवेश छात्राओं के लिए स्वयं के द्वारा बनवाई ।विद्यालय तथा परिसर की व्यवस्था एवं छात्राओं का स्तर किसी निजी संस्थान से कहीं ज्यादा उत्कृष्ट है इस प्रकार के सराहनीय एवं चुनौतीपूर्ण कार्य करने के लिए श्री काग सर को शिक्षक दिवस पर जिलाधीश महोदय द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है हम उनके इस जस्बे को सलाम करते हैं ।
जय हिन्द जय भारत ।

Recent Posts