देवझूलनी एकादशी मेला

सीरवी जाति में कृष्ण भक्तों का प्रमुख त्यौहार देवझुलनी एकादशी है । इस दिन जगह-जगह मेले भरते हैं । अन्य गांवों की तरह भावी ग्राम में इस दिन बड़ा मेला भरता है । यह मेला साय: 4:00 से भरने लगता है । वैसे प्रातः काल से ही गांव में हर्ष उल्लास का माहौल रहता है । बालक व पुरुष तालाब में नहाते हैं । साय: 4:00 बजे बैंड की सुरीली आवाज में ढोल ढमाकों के साथ तथा जय जयकार के साथ आगलेचा मंदिर से मेला प्रारंभ होता है । पुरुष अपने कंधों पर देवसिंहासन (रेवाड़ी) को रखकर चलते हैं । इनमें श्रीकृष्ण विराजमान रहते हैं । यहां से चलकर पितावतों के मंदिर से एक रेवाड़ी और शामिल होती हैं तथा देवरा के चौंक में पहुंचते हैं । यहां से दो रेवाड़ी शामिल होती हैं । मेले में आगे-आगे झांकियां (शोभायात्रा) चलती है जो सजी-धजी होती है । इनके पीछे बैंड व उनके पीछे रेवाड़ीयों को भक्तगण कृष्ण कन्हैया के भजन गाते हुए, नाचते हुए तथा जय जयकार करते हुए भक्तगण चलते हैं। यहाँ से चलते हुए ये तालाब पर पहुंचते हैं । यह मेला मुख्य रूप से पुराने शिव मंदिर के पास तालाब पर भरता है जहां गांव के सभी स्त्री-पुरुष बालक-बालिकाएं तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के लोग भी एकत्रित होते हैं। तालाब मे भगवान को नहलाया जाता है तथा वहां पुजा-अर्चना करके पुन: मंदिर की ओर लौटते हैं । इस दिन लोग देव सिंहासन (रेवाड़ी) के नीचे से निकलते हैं। ऐसा माना जाता है कि इनके नीचे से निकलने पर सारे पाप नष्ट हो जाते हैं । मंदिर पर पहुंचने पर पुनः पूजा अर्चना की जाती है । लोग ककड़ी, मतीरा, फल, बाजरे की कलगी (बाजरे की सीटी) भगवान को चढ़ाते हैं ‌। सभी लोग मंदिर से चरणामृत व प्रसाद ग्रहण करके अपने अपने घरों की ओर लौटते हैं । शाम को रात्रि जागरण (सत्संग) का आयोजन किया जाता है ।

इस प्रकार यह पर्व प्रतिवर्ष मेले के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।

 

Note:- संस्थापक की अनुमति बिना इस वेबसाइट में से किसी भी प्रकार की लेखक सामग्री  की नकल या उदृघृत किया जाना कानून गलत होगा,जिसके लियें नियमानुसार कार्यवाही की जा सकती है।

Recent Posts