पॉलिटिकल

डॉ. राज बर्फा ( लोहारी)

किसी ने सच ही कहा है:- बन सहारा बेसहारों के लिए, बन सहारा भ्रमित नावों के लिए। अपने लिये जिये तो क्या जिये, जी सके तो जी हजारों के लिए।।

उपरोक्त पंक्तियों को सार्थक करने वाले मिलनसार, मृदुभाषी, दृढ़ निश्चय श्री डॉ. राज बर्फा का जन्म सन् 1952 में ग्राम लोहारी, तहसील-कुक्षी,जिला-धार में बर्फा परिवार में श्री मन्नाजी बर्फा के घर माता श्रीमती तेजुबाई के कोख से हुआ। आपने B.A.M.S. तक की शिक्षा प्राप्त की। आपका शुभ विवाह श्री दलुबाई के संग हुआ। सफल दाम्पत्य जीवन में एक पुत्र डॉ. अविनाश तीन पुत्रियाँ- सुनीता,अनीता व डॉ. अर्चना B.D.S. हैं। साफ सुथरी छवि व् लगातार लम्बे समय से सामाजिक व् राजनैतिक गतिविधियों में तन-मन-धन से समर्पित सेवा का यह मुकाम हासिल किया है आपने युवाकाल से ही सक्रीय रहकर समाज सेवा-देश सेवा में सदैव सक्रीय रहे हैं। सीरवी समाज में आप अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रदेश संरक्षक है। आपका राजनैतिक सामाजिक करियर इस प्रकार से है:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर कार्य किया। इसके बाद भारतीय युवा मोर्चा, जन संघ जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर अपने दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वाह किया। सन् 1977 में जनता पार्टी के विधानसभा महामंत्री, सन् 1978 में किसान सम्मेलन के संयोजक, सन् 1981 में छात्रसंघ चुनाव इंदौर के संभाग प्रभारी, सन् 1983 में भाजपा मण्डल अध्यक्ष निसरपुर, सन् 1983 में सीरवी समाज सम्मेलन में अहम भूमिका निभाते हुए सीरवी समाज मध्यप्रदेश को पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करवाया,सन् 1991 में जिला भाजपा मंत्री, सन् 1998 में भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सन् 2002 में भाजपा जिला महामंत्री चिकित्सा प्रकोष्ठ, सन् 2006 में भाजपा जिला उपाध्यक्ष, सन् 2008 में भाजपा जिलाध्यक्ष आर्थिक एवं वैचारिक प्रकोष्ठ, सन् 2011 में भाजपा में जिला अन्त्योदय समिति सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के समर्पित निष्ठावान कार्यकर्ता जो गुटीय राजनीती से सदैव दूर रहे। सभी वरिष्ठों के सथ सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच सरल व सहज स्वभाव उनकी विशेषता हैं।

श्री तरुण मुलेवा का जीवन परिचय

किसी विद्धान ने लिखा है- समाज सेवा में सदैव तन-मन-धन लगाकर, जो निज जीवन कुन्दन करता है। युग उसी समाज सेवी का वन्दन करता है, समाज आज उसी राजनेता का अभिनन्दन करता है।।

उपरोक्त पंक्तियों को सार्थक करने वाले सदाबहार हसमुख मिलनसार व्यवहार कुशल एवं सेवा भावी श्री तरुण मुलेवा का जन्म अगस्त 1977 को सीरवी समाज के जाने माने व्यापारी श्री हनुमानराम जी मुलेवा पिता के घर माता श्रीमती केसी देवी की कोख से बेरा मुलेवों का अरट ग्राम उचियाड़ा बिलाड़ा में हुआ। आपने सन् 1995 में बी.ए. की डिग्री जयनारायण व्यास विश्व विद्यालय जोधपुर से प्राप्त की। आपने RAS एवं SI जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना भाग्य आजमाया तथा इंटरव्यू तक पहुंचे, मगर आपका भाग्य आपको व्यापार एवं राजनीती की ओर खींच लाया। आप सन् 2009 में भारतीय जनता पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में जुड़े। आप सन् 2011-12 में संगठन मंत्री भाजपा नगर मंडल बिलाड़ा तथा सन् 2016 में उपाध्यक्ष भाजपा नगर मण्डल बिलाड़ा के पद पर सर्वसम्मति से चुने गये। सन् 2017 में आप जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा जोधपुर पद पर सर्वसम्मति से चयनित हुए। राजनीती के साथ साथ आप सीरवी समाज में भी संगठन में अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। आप सीरवी नवयुवक परगना समिति बिलाड़ा कोषाध्यक्ष पद पर है। आपकी प्रेरणा से ही बेंगलुरू प्रवासी नवयुवक मडंल परगना बिलाड़ा बेंगलुरु द्वारा एम्बुलेन्स भेंट की गयी। आप जन सेवा में लगी एम्बुलेंस बिलाड़ा के प्रभारी है। आप रामनवमी समिति बिलाड़ा के उपाध्यक्ष पद पर भी है तथा रामनवमी महोत्सव में सक्रीय भूमिका निभाते है। आपका शुभ विवाह सन् 1999 में श्रीमती लीलादेवी सुपुत्री श्री डॉवररामजी लालावत के संग हुआ। आपके सफल दाम्पत्य जीवन में दो सुपुत्रियां सुश्री रेणुका B.Sc. नर्सिंग ट्रेनिंग, एवं सुश्री प्रांजल ऐलेन कोटा में PMT की तैयारी तथा एक सुपुत्र दिव्यांक 7वीं में अध्यनरत है। समाज सेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के बाद आपको सन् 2016 में समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में तहसील स्तर पर उप खण्ड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। समाज सेवा क्षेत्र में 15 अगस्त 2017 को जिला स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। इसके लिए आप बधाई के पात्र है। वर्तमान में आप बिलाड़ा में नव् निर्माणधीन श्री आईजी महिला अस्पताल में बन रहे ट्रोमा सेन्टर निर्माण कमेटी के सदस्य है तथा श्रीमान पी.पी. चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री केंद्रीय कानून एवं न्याय कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री के बिलाड़ा विधान सभा क्षेत्र में एक सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में सहयोग करते हैं। आप समाज सेवा चिकित्सा सेवा एम्बुलेन्स प्रभारी बिलाड़ा धार्मिक क्षेत्र में RSS द्वारा संचालित रामनवमी समिति के उपाध्यक्ष पद के साथ साथ खेल में रूचि रखते है तथा जिला तीरंदाजी संघ जोधपुर के उपाध्यक्ष पद पर है। इसके साथ साथ आप प्रशासनिक दायित्व में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। आप उपखण्ड स्तरीय सर्तकता समिति बिलाड़ा के सदस्य है तथा सामाजिक सहभागिता समिति पुलिस थाना बिलाड़ा के भी मनोनीत सदस्य हैं।

श्री ओमप्रकाश परिहार जनपद सदस्य

किसी विव्दान ने लिखा है- दृढ निश्चय के आगे तो, पहाड़ तक झुक जाते हैं।
जब हम संकल्प ले बढ़ जाते है, तो तूफ़ान तक रुक जाते हैं।।

उपरोक्त पंक्तियों को सार्थक करने वाले युवा नेता, मिलनसार, व्यवहार कुशल, दृढ निश्चयी एवं समाज सेवा तथा राजनीति में सक्रीय श्री ओमप्रकाश परिहार का जन्म 6 जनवरी 1982 ग्राम छोटी खरगौन के साधारण किसान परिवार पिता श्री चम्पालालजी परिहार के घर माता श्रीमती तारुबाई की कोख से हुआ। आपने 12 वीं कक्षा सन् 2000 में उत्तीर्ण की। आपका शुभ विवाह पुँजापुरा निवासी श्री गोपालजी पटेल की सुपुत्री मधु के संग हुआ। आपके सफल दाम्पत्य जीवन में एक पुत्र लक्षदीप परिहार है। आप सन् 2000 में शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात अपने पुश्तैनी व्यवसाय खेती में लग गये। आपकी गिनती छोटी खरगौन में बड़े काश्तकार (20 एकड़ जमीन) के रूप में होती हैं। आप उन्नत कृषि के साथ-साथ समाज सेवा एवं राजनीति में सक्रिय हैं। आप भारतीय जनता पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता है तथा समय-समय पर अच्छे पदों पर रहे है। आप बीजेपी में महेश्वर ब्लॉक के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर रहे है। आप कृषि समिति विकास मंडल, महेश्वर के अध्यक्ष पद पर हैं  आपने सन् 2005 में वार्ड क्रमांक 15 से जिला परिषद का चुनाव बीजेपी पार्टी से लड़ा तथा 150 मतों से विजयी रहे। आप सीरवी समाज के अलावा पाटीदार, राजपूत समाज में भी काफी लोकप्रिय हैं। आपने अपने प्रयासों से विधायक कोष से सीरवी धर्मशाला में 10 लाख रुपयों के कार्य करवाये हैं। आपने अपने प्रयासों से विधायक कोष से अपने क्षेत्र में खरंजे लहवाये हैं। आपने अपने क्षेत्र में किसानों को खाद बीज कीटनाशक दवाइयों का वितरण करवाया हैं। हाल ही हरिदासजी ट्रस्ट के हुए चुनावों में आप सर्वसम्मिति से अध्यक्ष चुने गये हैं। एक जन नेता के रूप में आप अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण नाली खरंजे लगाना लाईट पानी की व्यवस्था तथा स्वच्छ भारत मिशन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट के सौजन्य से आपने अभी विशव प्रसिद्ध श्री 1008 ऋतंभरा दीदी का शानदार एवं भव्य कार्यक्रम कराया तथा विधायक कोष सांसद कोष से एवं समाज के जन सहयोग से काफी राशि एकत्रित की तथा वर्षा ऋतु के बाद वहाँ पर निर्माण कार्य शुरू करवाना है।

युवा नेता श्री सुरेश चोयल

सीरवी समाज के लाडले सरल व्यवहार, मधुरवाणी तथा सहयोगी पृवति वाले युवा नेता श्री सुरेश चोयल का जन्म सोजत तहसील के गाँव मामावास मे श्री हीरालालजी चोयल के घर हुआ। माता स्व.श्रीमती भंवरी देवी से विद्यावान एवं गुणगान बने। आप पढाई मे हमेसा अव्वल रहे । आप राजनीति विज्ञान में एम ए तथा एल एल बी की उपाधि प्राप्त है।‌ आप छात्र जीवन से ही राजनीति मे सक्रिय रहे । आप वर्ष 1998 में अखिल भारतीय विद्यार्थी‌ परिषद् पाली तहसील के प्रमुख रहे व 1999 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक कर रुप मे सेवा दी। सन् 2002-2003 से छात्रसंघ अध्यक्ष राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पाली से व सन् 2004 पार्षद, नगर परिषद पाली । सन् 2006 भारतीय जनता युवा मोर्चा पाली शहर कर अध्यक्ष रहे । सन् 2008 खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पद पर रहे । सन् 2009 मे आप दुसरी बार नगर परिषद पाली से पार्षद बने । सन् 2011 मे आप भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पाली जिला के अध्यक्ष बने । सन् 2014 लगातार तीसरी बार पार्षद नगर परिषद पाली से विजयी हुये । सन् 2016 को भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष पद पर । राजनीति के साथ साथ आप समाज मे भी सक्रिय रहकर समाज सेवा कर रहे हे आप सीरवी किसान छात्रावास पाली जिले कड पिछले 10 वर्षों से प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष रहे। सन् 2009 में सीरवी युवा परिषद जिला अध्यक्ष । सन् 2013 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद पद को सुशोभित कर रहे हैं।

पुनाराम जी भायल

किसी ने सच ही कहां है:-    जो तूफान में बढ़ते रहते, वो ही मंजिल पाते है, शूलों से न डरने वाले, आखिर गुलाब पाते हैं।
लक्ष्य बनाकर जीवन में जो, चलते रहते हैं सदा, समाज सेवा करने वाले ही सदा यशकीर्ति पाते हैं।।

जब भाग्य का च्रक चमक रहा हो और कर्तव्य राह बता रहा हो तो उस मौके को हाथ से मत जाने दो बल्कि वीरता और विश्वास के साथ अपने लक्ष्य की और बढ़ते जाओ अवसर आपकी राह देखने लगते हैं।

उपरोक्त पंक्तियों को सार्थक करने वाले भारतीय जनता पार्टी के उदीयमान राजनेता, धीर, गंभीर, जन हितेषी कार्यों के लिए सदैव तत्पर, गरीबों के मसीहा एवं जन जन के लाडले सीरवी समाज के सपूत श्री पुनाराम जी भायल का जन्म 18 जनवरी 1970 को गुडा सुरसिंह, वाया राणावास, तहसील मारवाड़ जंक्शन, जिला पाली में सरल हदयी दयालू स्वभाव एवं परिक्षमी साधारण किसान व समाज सेवी श्री घीसारामजी भायल के घर माता लाली बाई की कोख से हुआ व लाड प्यार में आपका बचपन बीता । आपने प्राथमिक शिक्षा अपने ग्राम से सन् 1981 मे प्राप्त की तथा 10वीं तक शिक्षा सन् 1986 मे प्राप्त की । आपका शुभ विवाह श्रीमती झमकू बाई संग हुआ । आपके सफल दाम्पत्य जीवन में तीन सुपुत्र माधु, दिनेश, महेंद्र है । आप चार भाई है । आपका पूरा परिवार साथ रहता है । आपने छोटी आयु में ही परिश्रम करना शुरू कर दिया । आपने 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात आप दक्षिण भारत में कर्नाटक राज्य के मंडिया जिला के देवलापुर ग्राम ज्वेलरी मनी लैंडर्स एवं प्रोविजन स्टोर का व्यापार व्यवसाय शुरु किया तथा अपने पुरे परिवार को इस व्यवसाय मे लगा दिया तथा निरन्तर इसमें आपने प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहे तथा वर्तमान में बेंगलोर शहर में ज्वैलरी का होलसेल का व्यापार व्यवसाय है तथा आपकी गिनती प्रतिष्ठित व्यापारियों में की जाती है।

आप दक्षिण भारत में व्यवसाय के साथ साथ समाज सेवा में रुचि लेते रहे तथा समाज सेवा में सदैव सक्रिय रहकर योगदान करते रहे । आप नागमंगला सीरवी समाज के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं तथा आप कर्नाटक सीरवी समाज, मैसुर के सक्रिय सहयोगी सदस्य भी रहे । आप अखिल भारतीय सीरवी महासभा की केन्द्रीय कार्यकारिणी में राजनैतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी भी रहे । आप शुरु से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे तथा सक्रिय कार्यकर्ता रहे । आपने कर्नाटक मे भी भाजपा का पुरजोर प्रचार प्रसार कर पुर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा का सहयोग किया । राजस्थान में आप मारवाड़ जक्सन बीजेपी के सक्रिय सदस्य गुडा सुरसिंह इकाई अध्यक्ष रहे । 2003 के चुनाव में केसारामजी के प्रथम विधायक काल में सक्रिय भुमिका निभाकर एक अच्छे कार्यकर्ता के रुप मे पहचान बनायी । सन् 2008 में आपने मारवाड़ जंक्शन से आपने निर्दलीय पर्चा भरा मगर माननीय भैरोसिंहजी शेखावत के आग्रह करने पार्टी के हित एवं समाज हित में अपना नाम वापिस लिया । 2009 में गुडा सुरसिंह के सरपंच चुनाव पर आपके माताजी लाली बाई चुने गये । आपने सोजत से जिला परिषद का चुनाव लड़ा था मगर बहुत कम मतों के अन्तर से पीछे रहे उस समय कांग्रेस की सत्ता थी और सोजत आपका बाहरी क्षेत्र होने के कारण आप मात्र 139 वोटों से पीछे रह गये । 2013 में आपने फिर उम्मीदवारी जताई पर टिकट नहीं मिला तो आपने निर्दलीय फार्म भरा लेकिन पीपी चौधरी के कहने व समाज हित के लिए पर्चा वापस लिया और केसारामजी का और पीपी चौधरी का पूरा तन मन धन से साथ दिया । आप पूरे जीवन में RSS से जुड़े रहे हैं। आपकी गरीबों, असहायों, अबलाओं, विधवाओ एवं वृद्धों के प्रति सेवा भावना रही हे । गौसेवा को आपने अपना मुख्य धर्म माना । आप किसानों की हर समस्या जयपुर तक उठाते रहे है । आप बीजेपी युवा मोर्चा राजस्थान में भी रहे । आप माननीय भैरोसिंहजी शेखावत (पुर्व उप राष्ट्रपति एवं पुर्व मुख्यमंत्री) के चहेते एवं प्रिय रहे हे । वर्तमान मे आप मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र मे सक्रिय रहकर जन सेवा कर रहे हैं।

श्री अशोक राठौर
किसी विद्वान ने लिखा है – समाज सेवा में सदैव तन मन धन लगाकर, जो निज जीवन को कुन्दन करता है।
युग उसी समाजसेवी का‌ वन्दन करता है, समाज आज उसी राजनेता का अभिनन्दन करता है।।

मिलनसार, प्रखर वक्ता, दृढ़ निश्चयी, भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता एवं समाज सेवाभावी एवं गरीबों एवं किसानों के हितैषी श्री अशोक राठौर का जन्म 26 अगस्त 1975 को ग्राम सिंघाना के साधारण किसान परिवार में पिता श्री घीसाजी राठौर के घर माता श्रीमती बसंतीबाई की कोख से हुआ । आपकी प्राथमिक शिक्षा ग्राम सिंघाना में तथा हायर सेकेंडरी की परीक्षा सन 1995 में आर्ट्स विषय में प्राप्त की । शिक्षा प्राप्त करते ही आप प्राइवेट नौकरी करने लगे । इसी दौरान आप की शादी श्रीमती कलावती पुत्री श्री कानारामजी जमादारी गहलोत के संग सन 1996 में हुई । आपके सफल दाम्पत्य जीवन में दो सुपुत्र सर्व श्री कपिल राठौर ने शिक्षा बी. कॉम (गुजराती कालेज इंदौर) से पुर्ण की है और वर्तमान मैं अभी अगरबत्ती का उद्योग डाला हैं तथा श्री अभिजीत राठोर नीट की तैयारी कर रहे हैं ।

आपने 10 वर्ष तक प्राइवेट नौकरी की । इसी दौरान आप श्रीमती रंजना बघेल (जो मनावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक एवं श्री शिवराजसिंह चौहान के मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री रही) के सम्पर्क में आये तथा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता बन गये ।

कहावत हे -“हीरे की  परख जौहरी करता है और वही उसका मुल्य जान सकता है।”

आप भाजपा के निष्ठावान एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में सेवा देने के कारण सन 2007 में भाजपा मनावर मंडल में महामंत्री पद का दायित्व सौंपा गया । आपकी सेवाओं एवं भाजपा के प्रति सम्पूर्ण भावना के कारण सन 2010 में आपके भाजपा मनावर मंडल में उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया । आप एक अच्छे वक्ता एवं उदघोषक हैं । आपकी वाणी में सरस्वती माता का निवास है । इस कारण आप पार्टी के सभा सम्मेलन, किसान सम्मेलन एवं समाज के सभा सम्मेलन में एक अच्छे उदघोषक के रूप में प्रभावी ढंग से मंच का संचालन करते हैं।

आपकी योग्यता एवं किसानों की सहायता मैं सदैव निस्वार्थ भाव से तत्पर रहने के कारण सन 2013 में आपको भाजपा किसान मोर्चा का जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया तथा हाल ही में श्री आईमाताजी की कृपा एवं आपकी कर्तव्य परायणता एवं भाजपा के प्रति सच्ची लगन के कारण आपको जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा जिला धार का महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा गया । आप सदैव ही लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एवं जिला पंचायत या मंडल एवं ग्राम पंचायती चुनावों में भाजपा के लिए सक्रिय भूमिका निभाते है।

राजनीति के साथ-साथ श्री राठौर सीरवी समाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं, सिंघाना में चल रही अम्बिका हाई स्कूल के लिए बनी समाज की कमेटी में आप उपाध्यक्ष पद पर हैं । आपने अम्बिका विद्यालय परिसर को फर्नीचर हेतु 1 लाख रुपये विधायक कोष से राज्य सरकार से प्राप्त किये । आप प्रांतीय महासभा में सन 2011 से 2015 तक जिला महासचिव पद पर रहे ।

सन 2017 में हुए समाज के चुनाव में आप मनावर तहसील में तहसील अध्यक्ष पर निर्विरोध चयनित हुए है। इस पद पर रहते हुए आपकी भावी योजना धार रोड पर श्री हरि पटेल द्वारा मनावर में 1 बीघा जमीन दान स्वरूप भेंट की गई हे,‌ उस पर तहसील स्तर का मांगलिक भवन बनाने की योजना है ।

हाल ही ग्राम सिंघाना में श्री आईमाताजी के नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उदघोषक (मंच संचालन) की बोली 51 हजार रुपए के आप लाभार्थी बने तथा 29 मई 2017 को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समापन की धर्मसभा का संचालन आपने ही किया तथा श्री आईमाताजी की असीम कृपा एवं चमत्कार स्वरूप तथा डॉ. राज बर्फा के सहयोग से आपको जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला धार के पद पर मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किया गया जो एक प्रकाश से मां आईजी का ही आशीर्वाद है । समस्त सीरवी समाज आपका हार्दिक अभिनंदन करते हैं और आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं ।

Recent Posts